IND vs ENG: "वे दबाव में आ जाएंगे..." इंग्लैंड के 'बैजबॉल' अप्रोच पर को लेकर शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान

Shubman Gill on England BazeBall Approach: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है और इसके लिए भारतीय टीम शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड रवाना हो चुकी है. इस सीरीज से पहले गिल ने इंग्लैंड के बैजबॉल अप्रोच को लेकर बड़ी बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Shubman Gill: इंग्लैंड के 'बैजबॉल' अप्रोच पर को लेकर शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान

Shubman Gill Statement on England BazeBall Approach: शुभमन गिल भारतीय टीम के उपकप्तान रहे हैं और उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस का नेतृत्व किया है, जहां 2024 में हार्दिक पांड्या से यह जिम्मेदारी लेने के बाद 2025 के संस्करण में वह टीम को प्लेऑफ तक ले आए थे. पंजाब के फाजिल्का से संबंध रखने वाले 25 साल के शुभमन गिल को रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई है. इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज गिल की बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज है.

शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कप्तानी की कोई खास शैली तय नहीं की है और वह इसे आने वाले समय में विकसित होने देना चाहते हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह अपने खिलाड़ियों के साथ खूब संवाद करना और उदाहरण पेश करना चाहेंगे. गिल ने कहा,"एक कप्तान के तौर पर आप निश्चित तौर पर उदाहरण पेश करके, अपने प्रदर्शन से नेतृत्व करना चाहते हैं. हालांकि बल्लेबाजी के दौरान मैं कप्तान नहीं बल्कि बल्लेबाज के तौर पर जाता हूं. मैं औसत और संख्याएं नहीं देखता. लेकिन मैं निश्चित तौर पर चाहता हूं कि मेरा मूल्यांकन मेरे प्रदर्शन से हो."

इंग्लैंड और उनकी 'बैजबॉल' शैली के बेरोकटोक आक्रामक खेल के बारे में पूछे जाने पर गिल ने कहा कि उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान इसका अनुभव किया है. गिल ने कहा,"वे एक खास तरीके से खेलते हैं, हमने भारत में भी ऐसा देखा है. यह हमारे लिए रोमांचक है. यह हमें अवसर देता है. और मुझे लगता है कि अगर हम अपनी योजनाओं के मुताबिक खेले तो वे दबाव में आ जाएंगे."

Advertisement

गिल की कप्तानी में भारत इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच खेलेगा. दोनों देशों ने आखिरी बार 2023-24 सीजन में भारत में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें भारत ने 4-1 से जीत हासिल की थी. दौरे पर एक कप्तान के साथ-साथ एक बल्लेबाज के तौर पर भी शुभमन गिल की परीक्षा होनी है. बता दें, शुक्रवार को भारतीय टीम इंग्लैंड रवाना हो गई है. 

Advertisement

भारतीय खिलाड़ियों ने मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ी. इस दौरान आंखों पर चश्मा लगाए नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल कूल अंदाज में नजर आ रहे थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, गौतम गंभीर और मोहम्मद सिराज भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement

कुलदीप यादव ने हाल ही में अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई की है, जिसके ठीक बाद ये चाइनामैन गेंदबाज टीम इंडिया के साथ जुड़ा है. वहीं, अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में भारतीय टीम को इन दिग्गजों की कमी खल सकती है.

Advertisement

भारत-इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज को इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा गया है. इसे 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' के नाम से जाना जाएगा. आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें: "वह पूरे दिन बल्लेबाजी करता..." रोहित शर्मा का खुलासा, इस भारतीय क्रिकेटर से चलते बदल जाता था चेहरे का रंग

यह भी पढ़ें: RCB Parade Stampede: "जैसे ही हमें स्थिति की जानकारी हुई..." रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ पर दिया आधिकारिक बयान

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: SIR Draft List में Tejashwi के नाम पर "शंका" | Khabron Ki Khabar | Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article