IND vs ENG: इंग्लैंड का एक और गेंदबाज चोटिल, अब मात्र दो मैच खेलने वाले खिलाड़ी को अचानक किया शामिल- रिपोर्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने में अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है और उससे पहले इंग्लैंड ने पैनिक बटन दबा दिया है. इंग्लैंड ने पैनिक बटन लगातार चोटिल होते खिलाड़ियों की वजह से दबाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Eddie Jack: दो मैच खेलने वाले खिलाड़ी को अचानक किया शामिल- रिपोर्ट

India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से लीड्स में शुरू होनी है. लेकिन इस सीरीज से पहले इंग्लैंड की चिंताएं बढ़ गई हैं.  मेजबान इंग्लैंड अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों की उपलब्धता को लेकर चिंतित है. जोफ्रा आर्चर को लेकर तय है कि वह पहला टेस्ट नहीं खेल रहे हैं,  मार्क वुड चोट के कारण पूरे समर सीजन से बाहर हो गए हैं, गस एटकिंसन अभी भी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे हैं और भारत-ए के खिलाफ  दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के दौरान जोश टंग को लगी चोट ने बोर्ड की दिक्कते बढ़ा दी हैं. अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पैनिक बटन दबाया है और रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 19 वर्षीय तेज गेंदबाज एडी जैक को जोश टंग के कवर के रूप में टीम में शामिल किया है.

जोश टंग मैदान से लड़खड़ाते हुए बाहर गए थे. उनकी चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हैं. लेकिन उनकी चोट ने जरूर इंग्लिश टीम की चिंताएं बढ़ा दी हैं. भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दौरान इंग्लैंड की गेंदबाजी पूरी तरह से अब क्रिस वोक्स पर निर्भर करेगी, जो चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं. 36 साल के वोक्स ने 57 टेस्ट खेले हैं और वो टीम में सर्वाधिक मैच खेलने वाले गेंदबाज होंगे.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, हैम्पशायर के लिए खेलने वाले एडी जैक को जोश टंग के कवर के रूप में टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने सिर्फ दो फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41 रन बनाए हैं और 4 विकेट लिए हैं. इसमें एक मैच भारत-ए के खिलाफ इंग्लैंड का दूसरा अनौपचारिक भी शामिल हैं. इस मुकाबले में उन्होंने केएल राहुल का विकेट झटका था. बात अगर लिस्ट ए मैचों की करें तो इस खिलाड़ी ने केवल 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19 विकेट  झटके हैं, जबकि दो टी20 मैचों में उन्होंने 2 विकेट झटके हैं. 

भारत के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान इंग्लैंड की उम्मीदें अब सैम कुक पर भी होंगी, जिन्होंने अभी तक केवल एक ही टेस्ट खेला है, लेकिन उनके पास फर्स्ट क्लास का अधिक अनुभव है. 90 प्रथम श्रेणी मैचों में, उन्होंने 20.16 की औसत से 322 विकेट लिए हैं और हेडिंग्ले में वोक्स के साथ नई गेंद साझा करने की उम्मीद है. और फिर दो ऑलराउंडर जेमी ओवरटन और ब्रायडन कार्से हैं.

यह भी पढ़ें: AUS vs SA, WTC Final 2025: "महान टीम बनने की..." नाथन लियोन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल से पहले बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

यह भी पढ़ें: बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, मोहम्मज रिजवान का T20I करियर खत्म? रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला दावा

Featured Video Of The Day
Bihar Elections First Phase Voting: पहले चरण की वोटिंग शुरु, मतदान केंद्रों पर लगी भीड़