IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में उतरते ही बेन स्टोक्स पूरा करेंगे खास 'शतक', ऐसा करते बनाएंगे रिकॉर्ड

Ben Stokes 100th Test: राजकोट टेस्ट मैच इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स  (Ben Stokes) के लिए काफी स्पेशल होने वाला है. दरअसल, यह टेस्ट मैच स्टोक्स...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ben Stokes Record: बेन स्टोक्स खास रिकॉर्ड बनाने से एक मैच दूर

Ben Stokes 100th Test:  भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd Test)  के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस समय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच काफी अहम होने वाला है. बता दें कि राजकोट टेस्ट मैच इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स  (Ben Stokes) के लिए काफी स्पेशल होने वाला है. दरअसल, यह टेस्ट मैच स्टोक्स के टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा. इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मै खेलने वाले स्टोक्स 16वें खिलाड़ी बन जाएंगे. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के नाम है. एंडरसन ने 184 टेस्ट मैच अबतक खेल लिए हैं. दूसरे नंबर पर स्टुअर्ट ब्रॉर्ड हैं जिनके नाम टेस्ट में 167 मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

यह भी पढ़ें: 

W W W W आईपीएल में खेल चुके इस भारतीय गेंदबाज ने मचाया कोहराम, 4 गेंद 4 विकेट, ऐसे किया करिश्मा, Video

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में भारतीय XI में होगा बदलाव, इन तीन खिलाड़ियों के बीच कांटे की जंग ? ऐसा बन रहा समीकरण

Advertisement

Advertisement

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड

ओवरऑल की बात करें तो सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर एंडरसन हैं जिन्होंने अबतक 184 टेस्ट खेल लिए हैं. रिकी पोंटिंग ने टेस्ट में कुल 168 मैच खेले थे. 

Advertisement

क्या एंडरसन तोड़ सकते हैं तेंदुलकर का रिकॉर्ड

क्या सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन तोड़ सकते हैं. एंडरनस को सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 17 टेस्ट मैच और खेलने होंगे. इस समय एंडरसन 41 साल के हैं. हालांकि इसके लिए एंडरसन को लगातार टेस्ट खेलने होंगे और अपनी फिटनेस को अच्छा रखना होगा. 16 से 17 टेस्ट मैच खेलना एंडरसन के लिए आसान नहीं होगा. 

Advertisement

इंग्लैंड की टीम 
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्राउले, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्ट्ले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड

सीरीज है बराबरी पर 

भारत औऱ इंग्लैंड के बीच सीरीज बराबरी पर है. दोनों टीमें एक -एक मैच जीत चुकी है. दोनों टीमों को 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. सीरीज का पहला मैच जो हैदराबाद में खेला गया था उसे इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था वहीं, दूसरा टेस्ट मैच जो विशाखापट्टनम में खेला गया था, उसे भारत ने 106 रनों से जीतने में कामयाबी पाई थी. अब सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जाने वाला है. 

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh: Rajnandgaon पुलिस भर्ती रद्द, गड़बड़ी के बाद एक्शन | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article