IND vs ENG 5th Test: धर्मशाला में भारतीय बल्लेबाजों ने तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड, 92 सालों में चौथी बार हुआ ऐसा

India vs England Dharamshala Test: सरफराज के आउट होने के बाद अपना डेब्यू मैच खेल रहे देवदत्त पडिक्कल ने भी अर्द्धशतक जड़ा. देवदत्त पडिक्कल ने छक्के से अपना अर्द्धशतक पूरा किया और उनके इस अर्द्धशतक के साथ ही एक रिकॉर्ड भी बना.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
IND vs ENG: धर्मशाला में भारतीय बल्लेबाजों ने तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड

IND vs ENG 5th Test: धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी की. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने नौ महीने में पहली गेंद डाली और क्रीज पर जमे हुए रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया लेकिन उसके बाद भारतीय युवाओं ने पारी को आगे बढाते हुए पांचवें और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक तीन विकेट पर 376 रन तक पहुंचाया. चाय के ऐलान तक सरफराज खान 56 और देवदत्त पड्डिकल 44 रन बनाकर खेल रहे थे. दूसरे दिन भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक जड़ा. अब तक इस दौरे पर नेट्स पर ही गेंदबाजी कर रहे स्टोक्स ने आखिरकार मैच में गेंदबाजी का फैसला किया. उन्होंने पिछले साल घुटने के आपरेशन के बाद गेंदबाजी करना बंद कर दिया था. पहले सत्र में अपने गेंदबाजों को नाकाम होता देख उन्होंने दूसरे सत्र में गेंद संभाली. पहली ही गेंद पर उन्होंने रोहित का आफ स्टम्प उखाड़ दिया. अगले ओवर में जेम्स एंडरसन ने गिल को बोल्ड किया. उस समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 279 रन था.

पहली बार टेस्ट खेल रहे पड्डिकल का आफ साइड का खेल इतना जबर्दस्त था कि अधिकांश रन वहीं से बने. सरफराज ने धीमी शुरूआत के बाद लय पकड़ी. उन्होंने 81वें ओवर में सीरीज में तीसरा अर्धशतक पूरा किया. सरफराज के आउट होने के बाद अपना डेब्यू मैच खेल रहे देवदत्त पडिक्कल ने भी अर्द्धशतक जड़ा. देवदत्त पडिक्कल ने छक्के से अपना अर्द्धशतक पूरा किया और उनके इस अर्द्धशतक के साथ ही एक रिकॉर्ड भी बना. बीते 15 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब एक पारी में भारत के लिए शुरुआत के पाचों बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक लगाए हैं. भारत के टेस्ट इतिहास में इससे पहले सिर्फ तीन बार ऐसा हुआ है. साल 1998 में कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने सबसे पहले ऐसा किया था. इसके बाद 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ, 2009 में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम यह कारनामा कर पाई थी.

इससे पहले अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 135 रन से आगे खेलते हुए भारत ने सुबह शानदार शुरूआत की. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 218 रन पर आउट हो गई थी. रोहित और गिल की साझेदारी को तोड़ने की इंग्लैंड की हर कोशिश नाकाम रही । रोहित के लिये शोएब बशीर की गेंदबाजी पर लेग स्लिप लगाने या मार्क वुड के शॉर्ट गेंद डालने का भी कोई फायदा नहीं हुआ. एचपीसीए स्टेडियम पर भारतीय प्रशंसकों से अधिक शोर 'बार्मी आर्मी' (इंग्लैंड के समर्थकों) ने मचाया लेकिन इसका भी कोई असर नहीं हुआ. रोहित और गिल ने सुबह दो घंटे के खेल में 30 ओवर में 129 रन बनाये. आफ स्पिनर बशीर ने अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ गेंदबाजी की शुरूआत की. रोहित ने दूसरे ही ओवर में उन्हें छक्का और चौका लगाकर दबाव में डाल दिया. वहीं गिल ने एंडरसन को शानदार छक्का जड़ने के बाद स्क्वेयर कट पर चौका लगाया.

Advertisement

इंग्लैंड को पहले सत्र में एकमात्र मौका मिला लेकिन जाक क्रॉली लेग स्लिप में रोहित का कैच नहीं लपक सके. पहले घंटे में 15 ओवर में 60 रन बने. एंडरसन की जगह आये वुड को गिल ने नसीहत दी. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लेग साइड में छह फील्डर लगाये लेकिन निराशा हाथ लगी. मिड आफ खाली देखकर रोहित ने वुड को वहां चौका जड़ दिया. बशीर को दूसरे स्पैल में गिल ने सिर के ऊपर से छक्का लगाया. रोहित ने टॉम हार्टली की गेंद पर एक रन लेकर अपना 12वां टेस्ट शतक पूरा किया. दो गेंद बाद गिल ने बशीर को चौका जड़कर सौ रन पूरे किये.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: रोहित शर्मा ने शतक ठोका लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विश्व क्रिकेट भी चौंका, इस मामले में निकले सबसे आगे

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test:"उसे पारी का आगाज..." शुभमन गिल की बैटिंग पोजिशन को लेकर पिता ने दिया बड़ा बयान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Group पर लगाए गए आरोपों पर Brahma Chellaney ने कहा- 'आरोपों से बिगड़ते हैं रिश्ते'
Topics mentioned in this article