Ind vs Eng: भारतीय बल्लेबाजों ने मचा दी खलबली, बना दिया मेगा रिकॉर्ड, 92 साल में पहली बार हुआ

Team India Record:भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज का दूसरा शतक बनाकर पूरी सीरीज में आगे रहकर नेतृत्व किया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma, Ind vs Eng 5th Test: कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज में एक और शतक जड़कर कप्तान की भूमिका को और बड़ा कर दिया
नई दिल्ली:

Ind vs Eng: इसमें दो राय नहीं कि इंग्लिंश खिलाड़ी धर्मशाला में वीरवार को शुरू हुए पांचवें और सीरीज के आखिरी टेस्ट की शुरुआत से पहले ही मनोवैज्ञानिक रूप से हार चुके थे. जाहिर है कि टीम रोहित ने सीरीज में 3-1 की अजय बढ़त के साथ धर्मशाला (Dharamsala) के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium) के मैदान पर उतरी थी. अगर अगर इस पर कुछ कोई कोर-कसर बाकी बची थी, तो उसे पहले भारतीय गेंदबाजों और फिर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में बल्लेबाजों ने कसर पूरी कर दी. कुलदीप के "पंजे" की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 238 रन पर समेट कर ही एक बड़ा इशारा कर दिया था. और फिर इसके बाद बल्लेबाजों ने ऐसा कारनामा किया, जो 92 साल के इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ नहीं ही हुआ था. 

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG 5th Test:"उसे पारी का आगाज ही करना चाहिए..." शुभमन गिल की बैटिंग पोजिशन को लेकर पिता ने दिया बड़ा बयान

IND vs ENG 5th Test: रोहित शर्मा ने शतक ठोक कई रिकॉर्ड लिस्ट में बनाई जगह, विश्व क्रिकेट भी चौंका

Advertisement

भारत ने अपना पहला टेस्ट लंदन में साल 1993 में मेजबानों के खिलाफ ही खेला था. और उसके बाद से अलग-अलग कालखंड में दिग्गज बल्लेबाज एक साथ खेले. गावस्कर के साथ वेंगसरकर और विश्वनाथ..दूसरे कालखंड में कोई और, लेकिन मानो नियमित ने धर्मशाला को ही चुना था साल 2024 में. और जारी टेस्ट के दूसरे दिन वह कारनामा हो ही गया

Advertisement

लगा ही दी भारतीय बल्लेबाजों ने मुहर!

भारतीय ओपनरों ने पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े. कप्तान रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) शतक जड़े. इनके अलावा यशस्वी जायसवाल (57) ने वीरवार को ही पचासा जड़कर कई रिकॉर्ड अपनी झोली में डाले थे, तो शुक्रवार को करियर का आगाज करने वाले देवदत्त पडिक्कल (65) और सरफराज खान (56) ने भी अर्द्धशतक जड़े. इसी के साथ भारत के 92 साल के टेस्ट इतिहास में पहला मौका रहा, जब इंग्लैंड के खिलाफ उसके सभी शीर्ष पांच बल्लेबाजों ने पचास या इससे ज्यादा का स्कोर किया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ahmedabad में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव, साबरमती रिवरफ्रंट पर पतंगों से 'रंगीला' हुआ आसमान