IND vs ENG: "यह स्टोक्स के भाग्य में था..." रोहित शर्मा के बोल्ड होने पर इंग्लैंड के कोच ने दिया बड़ा बयान

Ben Stokes Bowled Rohit Sharma: इंग्लैंड के सहायक कोच जीतन पटेल का मानना है कि यह बेन स्टोक्स के भाग्य में लिखा था कि वह भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट क्रिकेट मैच में जादुई गेंद करके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का विकेट लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ben Stokes Bowled Rohit Sharma: रोहित शर्मा के बोल्ड होने पर इंग्लैंड के कोच ने दिया बड़ा बयान

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (India vs England Test Series) का पांचवां और आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन बना लिए थे. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतकीय पारी खेलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इसके बाद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने अर्द्धशतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम को ड्राइविंग सीट पर ला दिया. रोहित शर्मा 103 रन बनाकर आउट हुए तो शुभमन गिल 110 रन बनाने में सफल हुए. इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 65 और सरफराज खान ने 56 रनों की पारी खेली. हालांकि, इसके बाद टीम इंडिया ने 25 रनों के अंदर चार विकेट गंवाए, लेकिन कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने नौवे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी कर दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत को 255 रनों की बढ़त दिलाने में सफलता पाई. वहीं रोहित शर्मा जो दूसरे दिन के पहले सेशन में आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, वो सीरीज में पहली बार गेंदबाजी करने आए बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का शिकार बने.

वहीं इंग्लैंड के सहायक कोच जीतन पटेल का मानना है कि यह बेन स्टोक्स के भाग्य में लिखा था कि वह भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट क्रिकेट मैच में जादुई गेंद करके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का विकेट लेंगे. स्टोक्स ने खेल के दूसरे दिन लंच के बाद पिछले नौ महीनों में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में पहली बार गेंदबाजी की और अपनी पहली गेंद पर ही रोहित को बोल्ड कर दिया.  पटेल ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा,"यह स्टोक्स के भाग्य में लिखा था कि वह इस तरह से शानदार गेंद करके रोहित शर्मा का विकेट लेंगे जिन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया था. हम सभी जानते हैं कि हमारा आक्रमण कैसा है, विशेषकर यहां की परिस्थितियों में आप दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरते हो और ऐसे में आप चाहते हो कि स्टोक्स तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाए."

उन्होंने कहा,"उसे गेंदबाजी करते हुए देखकर अच्छा लगा लेकिन हमें अभी सतर्क रहना होगा क्योंकि अभी उसने गेंदबाजी में वापसी की है. मुझे पूरा विश्वास है कि वह रात को अच्छी तरह से आराम करेगा और फिर देखेगा कि कल उसकी स्थिति कैसे रहती है." इंग्लैंड की टीम अभी भारत से पहली पारी के आधार पर 255 रन से पीछे है लेकिन पटेल ने कहा कि उनकी टीम ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है.

Advertisement

उन्होंने कहा,"हमें सबसे पहले बाकी बचे दो विकेट हासिल करने होंगे. इसके बाद हम खेल की आगे की स्थिति पर काम कर सकते हैं. कल आखिर तक हमें इस पर काम करना चाहिए कि खेल किस स्थिति में है और हम इसे कहां तक ले जा सकते हैं. हम बेहद सकारात्मक हैं और इसे आगे बनाए रखेंगे."

Advertisement

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने बैटिंग में तोड़ा ब्रायन लारा का बड़ा रिकॉर्ड, अब सहवाग को जल्द छोड़ सकते हैं पीछे

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: "मुझे लगता है कि मैं 0 पर..." सरफराज खान से 'नाराज' हुए सुनील गावस्कर, ब्रैडमैन का उदाहरण देकर कही ये बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
Transgender Operation पर लगेगी रोक - Donald Trump | Los Angeles Fire: 50,000 लोगों पर मंडराया खतरा