Abhishek Sharma, IND vs ENG: पांचवें टी20 मैच (IND vs ENG, 5th T20I) को भारतीय टीम ने 150 रन से जीत लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 9 विकेट पर 247 रन बनाए थे. भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने इतिहास रचा और 135 रन बनाकर आउट हुए. टी-20 इंटरनेशनल में अभिषेक का यह दूसरा शतक है. बता दें कि 248 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम (England Team) केवल 97 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की टीम केवल 10.3 ओवर में 97 रन बनाकर आउट हुई और भारत यह मैच 150 रन से जीतने में सफल हो गया है. इस हार के साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट में कुछ ऐसा हुआ है जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी.
इंग्लैंड के 148 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने के क्रम में 10.3 ओवर में ऑल आउट हो गई जो इंग्लैंड टीम की इंटरनेशनल क्रिकेट में 148 साल के इतिहास में यह सबसे छोटी पारी है. इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी भी इंग्लैंड की पारी इतने कम समय में नहीं सिमटी थी. बता दें कि भारत को 150 रनों से जीत मिली जो टी-20 इंटरनेशनल में भारत की रनों के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी जीत है. (Largest margin of victory (by runs) in T20Is)
अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास
अभिषेक शर्मा ने 135 रन की पारी खेली जो टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज के द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड है. वहीं, मैच में अभिषेक ने 37 गेंद पर शतक ठोका, जो टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय बल्लेबाज की ओर से लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ यह किसी भी बल्लेबाज की ओर से T20I में लगाया गया सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है. अभिषेक ने 37 गेंद पर शतक लगाकर एरोन फिंच का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिंच ने साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ T20I मैच में 47 गेंद पर शतक ठोका था.
सीरीज को 4-1 से भारत जीतने में सफल रहा
टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम को 4-1 से सीरीज जीतने में सफल रही. भारत को केवल तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड से हार मिली थी. भारत ने पहला, दूसरा, चौथा और पांचवां टी-20 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया. अब वनडे सीरीज का आगाज होगा. 6 फरवरी को वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.