Ind vs Eng 4th T20I: इस वजह से भी बौखलाए हुए हैं इंग्लैंड पूर्व क्रिकेटर, हर्षित राणा की स्पीड बनी चर्चा का विषय

Ind vs Eng 4th T20I: चौथे मैच में भारत की जीत की चर्चा को हर्षित राणा विवाद ने छिपा दिया, लेकिन राणा एक और बड़ी वजह से चर्चा में हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Harshit Rana's super speed: हर्षित राणा और भी वजहों से चर्चा में हैं
नई दिल्ली:

Harshit Rana's thundering speed:  अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर कितना ही चीखते-चिल्लाते रहें, आंकड़ों में पुणे में भारत मुकाबला 15 रन से जीतकर सीरीज में 3-1 से आगे हो गया है. यह सही है कि हर्षित राणा (Harshit Rana) विवाद भारत की जीत की चर्चाओं से आगे निकलकर बहस का मुददा बन गया है. लेकिन इंग्लिश पूर्व क्रिकेटरों के बौखलाने के एक वजह दूसरी भी है, जिसके सोशल मीडिया पर जोर-शोर से चर्चे हैं. दरअसल मैच में हर्षित (Harshit Rana's speed) ने तीन विकेट ही नहीं चटकाए, बल्कि इंग्लिश बल्लेबाजों के साथ ही पूरे क्रिकेट जगत को भी ट्रेलर दिखा दिया कि वह आने वाले समय में क्या करने जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: "यह बिल्कुल पागलपन..." एलिस्टर कुक ने दुबे की जगह हर्षित राणा के खेलने पर दिया बड़ा बयान, रिएक्शन ने मचाई सनसनी

Ind vs Eng 4th T20I: इस वजह से हर्षित राणा को खिलाने पर मच गया बवाल, चोपड़ा सहित दिग्गजों ने उठाया सवाल

Advertisement

टर्निंग प्वाइंट बन गए राणा ! 

इसमें दो राय नहीं कि भले ही प्लेयर ऑफ द मैच लेप्टी अर्द्धशतकवीर शिवम दुबे (Shivam Dube) रहे, लेकिन एक बड़े वर्ग का मानना है कि अवार्ड के असल हकदार हर्षित राणा ही थे. और इसमें दो राय नहीं कि चोटिल दुबे की जगह नियमों के तहत मैदान पर रिप्लेसमेंट के रूप में उतरे राणा ने पहले लिविंगस्टोन को पवेलियन भेजा, तो फिर मैच खत्म होते-होते तीन विकेट चटकाकर वह भारत की जीत का टर्निंग प्वाइंट बन गए. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर छा गई स्पीड!

दरअसल हर्षित राणा ने तीन विकेट तो चटकाए ही, साथ ही एक समय उन्होंने 151 किमी/घंटा की स्पीड छूकर सभी को हैरान कर दिया. अब भला जब स्पीड ऐसी हो, तो सोशल मीडिया भला कहां इसे लपकने से चूकने वाला था. देखते ही देखते हर्षित राणा वायरल हुए और अभी तक हो रहे हैं. फैंस आपस में राणा की स्पीड को लेकर बातें कर रहे हैं. यही फैंस कुछ ऐसी बातें कर रहे हैं, "ये अंग्रेज राणा की स्पीड से डर गए..राणा की स्पीड ने अग्रेजों को दहला दिया"..वगैरह..वैगरह.

Advertisement

फैंस राणा की स्पीड के बारे में बातें कर रहे हैं और इस बारे में दोस्तों और मित्रों से जानकारी साझा कर रहे हैं

Advertisement

ये स्पीड आईपीएल बल्लेबाजों के लिए भी एक चेतावनी है. निश्चित तौर पर इस बार राणा मेगा इवेंट का आकर्षण साबित होंगे

बात इस फैंस की सही है. दुबे को चोट लगना राणा के लिए वरदान बनकर आया. और उन्होंने मौके पर चौका लगा दिया

Featured Video Of The Day
Dehradun Hit and Run: 4 की मौत, 22 साल का आरोपी पकड़ा गया! | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article