Harshit Rana's thundering speed: अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर कितना ही चीखते-चिल्लाते रहें, आंकड़ों में पुणे में भारत मुकाबला 15 रन से जीतकर सीरीज में 3-1 से आगे हो गया है. यह सही है कि हर्षित राणा (Harshit Rana) विवाद भारत की जीत की चर्चाओं से आगे निकलकर बहस का मुददा बन गया है. लेकिन इंग्लिश पूर्व क्रिकेटरों के बौखलाने के एक वजह दूसरी भी है, जिसके सोशल मीडिया पर जोर-शोर से चर्चे हैं. दरअसल मैच में हर्षित (Harshit Rana's speed) ने तीन विकेट ही नहीं चटकाए, बल्कि इंग्लिश बल्लेबाजों के साथ ही पूरे क्रिकेट जगत को भी ट्रेलर दिखा दिया कि वह आने वाले समय में क्या करने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
टर्निंग प्वाइंट बन गए राणा !
इसमें दो राय नहीं कि भले ही प्लेयर ऑफ द मैच लेप्टी अर्द्धशतकवीर शिवम दुबे (Shivam Dube) रहे, लेकिन एक बड़े वर्ग का मानना है कि अवार्ड के असल हकदार हर्षित राणा ही थे. और इसमें दो राय नहीं कि चोटिल दुबे की जगह नियमों के तहत मैदान पर रिप्लेसमेंट के रूप में उतरे राणा ने पहले लिविंगस्टोन को पवेलियन भेजा, तो फिर मैच खत्म होते-होते तीन विकेट चटकाकर वह भारत की जीत का टर्निंग प्वाइंट बन गए.
सोशल मीडिया पर छा गई स्पीड!
दरअसल हर्षित राणा ने तीन विकेट तो चटकाए ही, साथ ही एक समय उन्होंने 151 किमी/घंटा की स्पीड छूकर सभी को हैरान कर दिया. अब भला जब स्पीड ऐसी हो, तो सोशल मीडिया भला कहां इसे लपकने से चूकने वाला था. देखते ही देखते हर्षित राणा वायरल हुए और अभी तक हो रहे हैं. फैंस आपस में राणा की स्पीड को लेकर बातें कर रहे हैं. यही फैंस कुछ ऐसी बातें कर रहे हैं, "ये अंग्रेज राणा की स्पीड से डर गए..राणा की स्पीड ने अग्रेजों को दहला दिया"..वगैरह..वैगरह.
फैंस राणा की स्पीड के बारे में बातें कर रहे हैं और इस बारे में दोस्तों और मित्रों से जानकारी साझा कर रहे हैं
ये स्पीड आईपीएल बल्लेबाजों के लिए भी एक चेतावनी है. निश्चित तौर पर इस बार राणा मेगा इवेंट का आकर्षण साबित होंगे
बात इस फैंस की सही है. दुबे को चोट लगना राणा के लिए वरदान बनकर आया. और उन्होंने मौके पर चौका लगा दिया