IND vs ENG 3rd Test: राजकोट में हो सकता है इन दो खिलाड़ियों का डेब्यू, ऐसा बन रहा समीकरण, जानें कैसा रहेगा मौसम

Team India Playing Eleven Prediction: भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल डेब्यू कर सकते हैं. केएल राहुल चोटिल फिटनेस हासिल नहीं कर पाए, ऐसे में वो सीरीज के तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, जिसके चलते सरफराज खान को मौका मिलना तय माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Team India: राजकोट में हो सकता है इन दो खिलाड़ियों का डेब्यू

India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाना है. हैदराबाद और विशाखापट्टनम टेस्ट के बाद दोनों ही टीमें सीरीज में अभी 1-1 से बराबरी पर है. ऐसे में दोनों ही टीमों की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर बढ़त बनाने पर होगी. भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल डेब्यू कर सकते हैं. केएल राहुल चोटिल फिटनेस हासिल नहीं कर पाए, ऐसे में वो सीरीज के तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, जिसके चलते सरफराज खान को मौका मिलना तय माना जा रहा है. वहीं विकेट के पीछे केएस भरत के औसत और बल्ले से खराब प्रदर्शन के चलते उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है. बता दें, इंग्लैंड ने हैदराबाद में श्रृंखला के पहले मैच में भारत को हराया लेकिन मेजबान टीम ने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी.

कैसी रहेगी राजकोट की पिच

राजकोट की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजी के अनुकूल होती है. आखिरी बार 2018 में इस मैदान पर टेस्ट खेला गया था. भारत के लिए इस मैच में तीन खिलाड़ियों ने पहली पारी में शतक जड़ा था. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने यह मुकाबला पारी और 272 रनों से जीता था. साल 2016 में भारत और इंग्लैंड इस मैदान पर आमने-सामने आए थे, तब इस टेस्ट मुकाबले में ढेरों रन बने थे, लेकिन अंत में मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ था. माना जा रहा है कि राजकोट में जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे स्पिनर्स को विकेट से मदद मिलेगी. कुलमिलाकर इस विकेट पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए बहुत कुछ है.

Advertisement

कैसा रहेगा मौसम

राजकोट में 15 फरवरी से 19 फरवरी के बीच मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है. मैच के दिनों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.

Advertisement

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज.

Advertisement

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

Advertisement

टीम इस प्रकार है:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, केएस भरत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप और देवदत्त पडिक्कल

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, डैन लॉरेंस, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टले, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड.

यह भी पढ़ें: टी20 विश्व कप 2024 में विराट की मौजूदगी को लेकर जय शाह ने दे दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: "भारत का झंडा गाड़ेंगे..." : रोहित शर्मा की कप्तानी में T20 WC खेलेगा भारत, BCCI ने किया ऐलान

Featured Video Of The Day
Gang War In Bihar: Mokama Firing Case में Gangster Sonu गिरफ्तार, Anant Singh का करीबी भी दबोचा गया
Topics mentioned in this article