IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में 18 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे शुभमन गिल, राहुल द्रविड़, विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने मचाएंगे खलबली

Shubman Gill Need 18 Runs to Break Rahul Dravid Big Record: लॉर्ड्स टेस्ट में भी शुभमन गिल कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, जिसमें एक रिकॉर्ड ऐसा है जिसके लिए उन्हें सिर्फ 18 रन की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shubman Gill: लॉर्ड्स में 18 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे शुभमन गिल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ हो रही सीरीज में अभी तक चार पारियों में कुल 585 रन बनाए हैं. उनका औसत 146.25 का है.
  • गिल को इंग्लैंड में एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बनने के लिए 18 रन और चाहिए, जिससे वह राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ेंगे.
  • राहुल द्रविड़ ने 2002 में इंग्लैंड में चार मैचों की छह पारियों में 602 रन बनाए थे, जबकि कोहली और गावस्कर इस लिस्ट में दूसरे और चौथे स्थान पर हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के बाद यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स के मैदन पर खेला जाना है, जिसमें एक बार फिर कप्तान शुभमन गिल पर भारतीय फैंस की नजरें होगी. गिल ने चार पारियों में अब तक 146.25 की औसत के साथ कुल 585 रन बनाए हैं. इस दौरान गिल के बल्ले से 12 छक्के और 63 चौके निकले हैं.

गिल ने लीड्स में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में 147 रन बनाए थे. अगली इनिंग में उनके बल्ले से महज आठ रन निकले. इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट में गिल ने 269 रन जड़े. अगली पारी में उन्होंने 161 रन बना दिए. एजबेस्टन टेस्ट में गिल ने कुल 463 रन बनाए और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. वहीं लॉर्ड्स टेस्ट में भी शुभमन गिल कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, जिसमें एक रिकॉर्ड ऐसा है जिसके लिए उन्हें सिर्फ 18 रन की जरूरत है. 

18 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे गिल

किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा इंग्लैंड में एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अभी राहुल द्रविड़ के नाम है. गिल को यह रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए 18 रन और चाहिए. राहुल द्रविड़ ने 2002 में चार मैचों की 6 पारियों में 100.33 की औसत से 602 रन बनाए. द्रविड़ के बल्ले से उस सीरीज में 3 शतक और एक अर्द्धऱशतक आया था. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अभी कोहली हैं. कोहली ने 2018 में 5 मैचों की 10 पारियों में 59.30 की औसत से 593 रन बनाए. कोहली के बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक आए थे.

Advertisement

शुभमन गिल इस लिस्ट में अभी तीसरे स्थान पर हैं और अगर वह लॉर्ड्स टेस्ट में 18 रन और बना लेते हैं तो वह इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच जाएंगे. इसके बाद लिस्ट में सुनील गावस्कर हैं. गावस्कर ने 1979 में हुई सीरीज में 4 मैचों की 7 पारियों में 77.42 की औसत से 542 रन बनाए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ने रच दिया इतिहास, 148 सालों के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाली तीसरी टीम

Advertisement

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के साथ और उनके बिना कैसा है भारत की हार-जीत का रिकॉर्ड, आंकड़े देखकर उड़ जाएंगे होश

Advertisement

Featured Video Of The Day
क्या यौन संबंध के दौरान दर्द होना सामान्य है? जानें डॉक्टर से कब मिलना चाहिए
Topics mentioned in this article