शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ हो रही सीरीज में अभी तक चार पारियों में कुल 585 रन बनाए हैं. उनका औसत 146.25 का है. गिल को इंग्लैंड में एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बनने के लिए 18 रन और चाहिए, जिससे वह राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ेंगे. राहुल द्रविड़ ने 2002 में इंग्लैंड में चार मैचों की छह पारियों में 602 रन बनाए थे, जबकि कोहली और गावस्कर इस लिस्ट में दूसरे और चौथे स्थान पर हैं.