IND vs ENG, 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 'कैप्टन गिल' के पास पूरे 7 महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका, रच देंगे इतिहास

Records Shubman Gill Can Break in 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच में सीरीज का तीसरा मैच खेला जाने वाला है. यह टेस्ट मैच गिल के लिए काफी अहम और खास है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
List of Records Shubman Gill Can Break in 3rd Test: गिल इतिहास रचने के करीब
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शुभमन गिल लॉर्ड्स टेस्ट में कप्तान के रूप में भारत को जीत दिलाने वाले चौथे भारतीय कप्तान बन सकते हैं, जो पिछले 93 वर्षों में दुर्लभ उपलब्धि है.
  • गिल ने अब तक दो टेस्ट मैचों में 585 रन बनाए हैं और तीसरे टेस्ट में 148 रन बनाकर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
  • कप्तान के रूप में अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने के लिए गिल को तीसरे टेस्ट में भी शतक लगाना होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Shubman Gill upcoming record in Lord's Test: लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान एक बार फिर सबकी नजर शुभमन गिल पर होगी. गिल ने पहले दो टेस्ट मैचों में शानदार परफॉर्मेंस किया है. अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से गिल के खुद को साबित कर दिया है. अब क्रिकटे का मक्का कहे जाने वाले मैदान लॉर्ड्स पर गिल के पास इतिहास रचने का मौका होगा. भारतीय कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर गिल यदि लॉर्ड्स में अपना धमाकेदार खेल जारी रखते हैं तो कई रिकॉर्ड उनके निशाने पर होंगे. ऐसे में जानते हैं ऐसे 7 महारिकॉर्ड जो गिल लॉर्ड्स टेस्ट में बना सकते हैं. 

Photo Credit: AFP

लॉर्ड्स में टेस्ट जीतने वाले चौथे भारतीय कप्तान

कपिल देव, एमएस धोनी और विराट कोहली पिछले 93 सालों में लॉर्ड्स में टेस्ट मैच जीतने वाले केवल तीन भारतीय कप्तान हैं. ल़ॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत ने 19 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें केवल तीन मैच भारतीय टीम जीतने में सफल रही है.  गिल बतौर कप्तान इस लिस्ट में अपना नाम जोड़ सकते हैं. इसके लिए शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को लॉर्ड्स में टेस्ट मैच जीतना होगा. अगर भारत, इंग्लैंड पर जीत हासिल करता है, तो गिल, कपिल के बाद इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान भी बन जाएंगे. 1986 की सीरीज़ के दौरान, कपिल देव ने भारत को लीड्स के हेडिंग्ले और लॉर्ड्स में लगातार दो जीत दिलाई थी.

एक टेस्ट सीरीज़ में भारतीय कप्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन

गिल ने अब तक खेले गए दो टेस्ट मैचों में 585 रन बनाए हैं. अगर वह तीसरे टेस्ट में कम से कम 148 रन बना लेते हैं, तो वह किसी भारतीय कप्तान की ओर से  एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. ऐसा करते ही गिल, सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. साल 1978-79 में भारत-वेस्टइंडीज के बीच घरेलू टेस्ट सीरीज़ के दौरान, गावस्कर ने सभी छह मैचों में भारत का नेतृत्व किया और नौ पारियों में 732 रन बनाने का कमाल किया था.

Advertisement

कप्तान के तौर पर पहले तीन टेस्ट मैचों में शतक लगाने का रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर अपने पहले दो टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाए हैं.  उन्होंने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 147 रन बनाए और एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 269 और 161 रनों की पारी खेली. अब अगर गिल तीसरे टेस्ट मैच में भी शतक जड़ देते हैं, तो वह कप्तान के तौर पर अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.  148 साल के टेस्ट क्रिकेट में, केवल इंग्लैंड के एलिस्टर कुक ने ही कप्तान के तौर पर अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाए हैं. दरअसल, इस बाएँ हाथ के बल्लेबाज ने कप्तान के तौर पर अपने पहले पांच टेस्ट मैचों में पांच शतक लगाने का कमाल किया है. 

Advertisement

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक रन

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है. भारतीय बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ के दौरान, गावस्कर ने साल 1971 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ चार मैच खेले और आठ पारियों में कुल 774 रन बनाए. गिल के नाम अब तक 585 रन हैं, और उन्हें 54 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए लॉर्ड्स में कम से कम 190 रन और  बनाने होंगे.

Advertisement

Photo Credit: ANI

इंग्लैंड में भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन

गिल को इंग्लैंड में भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने के राहुल द्रविड़ के महारिकॉर्ड को तोड़ने के लिए लॉर्ड्स टेस्ट में 18 रन बनाने होंगे. साल  2002 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर, द्रविड़ ने सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम के लिए चार मैचों की छह पारियों में कुल 602 रन बनाने का कमाल किया था. 

Advertisement

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक रन

अगर गिल लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में कम से कम 128 रन बना लेते हैं, तो वो यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. साल  2024 के इंग्लैंड के भारत दौरे पर, जायसवाल ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए पांच मैचों की 9 पारियों में कुल 712 रन बनाए थे. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने का कुल रिकॉर्ड इंग्लैंड के ग्राहम गूच (1990 में) के नाम है, जिन्होंने 752 रन बनाए थे. गिल को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कम से कम 168 रन और बनाने होंगे. 

इंग्लैंड में कई टेस्ट जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान

पिछले 93 सालों में, कुल सात भारतीय कप्तानों ने इंग्लैंड में टेस्ट मैच जीते हैं, लेकिन केवल दो भारतीय - कपिल देव और विराट कोहली - ही कई मैच जीत पाए हैं. अगर भारत लॉर्ड्स में इंग्लैंड को हराने में कामयाब हो जाता है, तो गिल इंग्लैंड में एक से ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारत के तीसरे  कप्तान बन जाएंगे.

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma Cafe Firing: कनाडा में टारगेट पर कपिल शर्मा? | X-Ray Report | Meenakshi Kandwal
Topics mentioned in this article