शुभमन गिल लॉर्ड्स टेस्ट में कप्तान के रूप में भारत को जीत दिलाने वाले चौथे भारतीय कप्तान बन सकते हैं, जो पिछले 93 वर्षों में दुर्लभ उपलब्धि है. गिल ने अब तक दो टेस्ट मैचों में 585 रन बनाए हैं और तीसरे टेस्ट में 148 रन बनाकर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. कप्तान के रूप में अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने के लिए गिल को तीसरे टेस्ट में भी शतक लगाना होगा.