IND vs ENG 2nd Test: "भारत के पास किसी भी तरह का विकेट..." इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज ने पिच को लेकर दिया बड़ा बयान

Mark Wood: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि स्पिन की अनुकूल पिच पर इंग्लैंड का परेशान होना पहले से तय निष्कर्ष नहीं है और पहले टेस्ट में हार ने भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट से पहले सोच-विचार करने पर मजबूर कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने दूसरे मैच से पहले पिच को लेकर दिया बड़ा बयान

Mark Wood Big Statement for Pitch: हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड पर 190 रनों की बढ़त हासिल की थी. लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने दूसरी पारी में 196 रन बनाए और उसके बाद टेस्ट डेब्यू कर रहे बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले के सात विकेट झटके, जिससे टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टीम इंडिया की निगाहें अब सीरीज के दूसरे मैच पर हैं. सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से खेला जाना है. हैदराबाद में स्पिन ट्रैक था, ऐसे में सभी यह जानना चाहते हैं कि सीरीज के दूसरे मैच के लिए पिच कैसी होगी. वहीं इससे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि स्पिन की अनुकूल पिच पर इंग्लैंड का परेशान होना पहले से तय निष्कर्ष नहीं है और पहले टेस्ट में हार ने भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट से पहले सोच-विचार करने पर मजबूर कर दिया है.

मार्क वुड ने 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' से कहा,"मुझे नहीं पता कि वे (दूसरे टेस्ट के लिए) कैसी (पिच) तैयार करेंगे. भारत के पास यहां कोई भी विकेट बनाने की क्षमता है. मैंने विश्व कप के मुकाबले और आईपीएल के मैच खेले हैं जहां तेज गेंदबाजी की अनुकूल, सपाट पिच, स्पिन के अनुकूल विकेट होते हैं. उनमें अपनी इच्छानुसार किसी भी तरह का विकेट तैयार करने की क्षमता है." उन्होंने कहा, "लेकिन अब हमने उन्हें सोचने के लिए कुछ दिया है. यह कोई पहले से तय निष्कर्ष नहीं है कि हम यहां आने वाले हैं और वे हमें स्पिन से पछाड़ देंगे."

Advertisement

ओली पोप ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 196 रन बनाए. इस दौरान ओली पोप ने अपने शॉट्स से रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की भारतीय स्पिन तिकड़ी के खिलाफ दबदबा बनाया. वुड ने कहा,"ओली पोप ने शानदार पारी खेली है, उन्हें अब विश्लेषण करना होगा, जैसे हम तब करते हैं जब चीजें अच्छी नहीं होतीं और विश्लेषण करना होगा कि वे कैसे मुकाबला करेंगे." उन्होंने कहा,"हमने एक मैच जीता है. यह एक बड़ी उपलब्धि है लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमें काफी आगे के बारे में सोचने की जरूरत है."

Advertisement

चौंतीस साल के वुड पहले टेस्ट की इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में एकमात्र तेज गेंदबाज थे और उन्होंने कहा कि जब कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें सूचित किया कि वह संक्षिप्त स्पैल डालेंगे तो उन्हें अजीब लगा. उन्होंने कहा,"जब हम मैदान पर थे तो उन्होंने (स्टोक्स) शायद एक या दो कहा. मेरा मतलब है, मैंने सोचा था कि मैं दूसरी पारी में गेंदबाजी की शुरुआत भी नहीं कर पाऊंगा. लेकिन यह 'एक ओवर, बस इतना ही' जैसा था."

Advertisement

वुड ने अंततः मैच में 25 ओवर फेंके लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इसके विपरीत भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लिए जिसमें दूसरी पारी में 41 रन देकर चार विकेट भी शामिल थे.  वुड ने कहा, "बुमराह ने जीनियस की तरह गेंदबाजी करके मेरी राह आसान नहीं की." उन्होंने कहा,"यह कठिन था. यह थोड़ा अजीब था, कभी-कभी थोड़ा अजीब. मैच के दौरान मैं सोचता था कि 'मैं यहां गेंदबाजी कर सकता हूं' लेकिन स्पिन नुकसान पहुंचा रही थी."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जानिए कौन हैं सौरभ कुमार, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम में मिला मौका

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सरफराज खान को आखिरकार टीम इंडिया में मिला मौका, ये दिग्गज हुए बाहर तो चमकी किस्मत

Featured Video Of The Day
JEE Main 2025 Result: Omprakash Behra बने AIR-1, 24 Students को 100 NTA स्कोर | JEE Results 2025
Topics mentioned in this article