IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट से पहले लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ ये दिग्गज स्पिनर

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले मेहमान टीम को बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है. भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम में मौजूद सबसे अनुभवी स्पिनर जैक लीच दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Jack Leach: टीम का सबसे अनुभवी स्पिनर दूसरे टेस्ट से हो सकता है बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाना है और इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर जैक लीच विशाखापत्तनम टेस्ट से बाहर हो गए है. बता दें, हैदराबाद में हुए सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया के फैंस को दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम की वापसी की उम्मीद होगी. दूसरी तरफ ब्रेंडन मैकुलम ने दूसरे टेस्ट से पहले साफ किया है कि विशाखापत्तनम में टीम बिना पूरी तरह से स्पिन आक्रमण के साथ उतरने में संकोच नहीं करेगी.

पांच टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड ने जिस टीम का ऐलान किया है, उसमें सबसे अनुभवी स्पिनर जैक लीच है. बाएं हाथ के स्पिनर, जिन्होंने फील्डिंग के समय आउटफील्ड में अपने बाएं घुटने को दो बार चोटिल किया और फिर चौथी पारी में गेंदबाजी करके इस चोट को और बढ़ा लिया, उन्होंने टेस्ट मैच से दो दिन पहले विशाखापत्तनम में अभ्यास सत्र में गेंदबाजी नहीं की है. जैक लीच को लंगड़ाते हुए देखा गया और उन्हें इंग्लैंड के अभ्यास सत्र के इतर उपचार लेते देखा गया.

Advertisement

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी इसकी पुष्टी की है कि जैक लीच सीरीज के दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड उम्मीद कर रहा था कि चोट ठीक हो जाएगी और लीच शुक्रवार को विशाखापत्तनम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स ने खुलासा किया कि 32 वर्षीय खिलाड़ी को बाहर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

Advertisement

हालांकि, इंग्लैंड के पास अब ऑफ-स्पिनर शोएब बशीर हैं, जो वीजा मुद्दों के कारण भारत देर से पहुंचे और परिणामस्वरूप हैदराबाद में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है और माना जा रहा है कि युवा अनकैप्ड ऑफ स्पिनर शोएब बशीर, लीच की जगह लेने की दौड़ में सबसे आगे हैं. मैकुलम ने यूएई में टीम कैंप के दौरान बशीर द्वारा प्रबंधन को प्रभावित करने की बात कही है.

Advertisement

जैक क्रॉली ने बशीर के बारे में कहा,"वह एक बेहतरीन बच्चा है, उसके बारे में बहुत कुछ है. वह जानता है कि वह अपनी गेंदबाजी के साथ क्या करने की कोशिश कर रहा है, और वह खुद का बैक करता है. मुझे यह पसंद है और मुझे लगता है कि अगर उसे इस सीरीज में मौका मिला तो वह अच्छा प्रदर्शन करेगा."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "उन्होंने पता है क्या किया..." टीम इंडिया को मिली हार के बाद जमकर बरसे आकाश चोपड़ा

यह भी पढ़ें: "जीवन में पहली बार मुझे ऐसा लगा..." कार एक्सिडेंट पर ऋषभ पंत ने पहली बार की खुलकर बात

Featured Video Of The Day
Attack On Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला, कार पर हुई पत्थरबाजी
Topics mentioned in this article