भारतीय टीम को हैदराबाद में सीरीज के पहले मुकाबले में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम ने हैदराबाद टेस्ट में पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड पर 190 रनों की बढ़त हासिल की थी. लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम की दूसरी पारी सिर्फ 202 रनों पर ऑल-आउट हो गई थी. भारतीय टीम को पहले टेस्ट के दौरान विराट कोहली की काफी कमी खली, जो सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों से निजी कारणों से बाहर हो गए हैं. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से विशाखापट्टनम में खेला जाना है. जहां पहले टेस्ट से विराट कोहली बाहर थे तो दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले केएल राहुल और रवींद्र जड़ेजा जैसे खिलाड़ी अपनी-अपनी चोटों के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच से पहले विराट कोहली के बाहर होने के चलते और टेस्ट में युवा टीम को लेकर चिंता जाहिर करना, कोई हैरानी वाली बात नहीं है.
मोहम्मद कैफ को यह भी लगता है कि वाइजैग मुकाबले से पहले अपना पहला टेस्ट कॉल-अप पाने वाले सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. लेकिन, भारत के पूर्व स्टार को पता है कि कोहली,राहुल और जड़ेजा की अनुपस्थिति में भारतीय बल्लेबाजी इकाई के लिए यह मुश्किल होगा. कैफ ने आगे कहा,"मुझे उम्मीद है कि विराट कोहली (दूसरे टेस्ट के बाद) के आने तक बहुत देर नहीं होगी. ध्रुव जुरेल या उनके मौजूदा फॉर्म में सरफराज खान पर भी नजर पड़ सकती है. लेकिन केएल राहुल और जडेजा की अनुपस्थिति में भारतीय बल्लेबाजी कमजोर होगी, इसमें कोई संदेह नहीं है. अक्षर को नंबर 8 पर बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है और इसलिए मुझे लगता है कि वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है क्योंकि वे नंबर 9 तक बल्लेबाजी करना चाहते हैं."
यह भी पढ़ें: 'किंग कोहली वापस आएंगे तो...': हरभजन सिंह ने दूसरे टेस्ट से पहले सरफराज खान को लेकर कही बड़ी बात
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: हरभजन सिंह ने दूसरे टेस्ट के लिए चुनी प्लेइंग XI, सरफराज का डेब्यू, गेंदबाजी में अहम बदलाव