IND vs ENG 2nd ODI : सीरीज में अजय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, देखिए कब और कहां देख सकते हैं LIVE कवरेज

भारतीय टीम गुरुवार को लॉर्ड्स, लंदन में खेले जाने वाले दूसरे वनडे (IND vs ENG 2nd ODI) में भी इसी फॉर्म को जारी रखने की कोशिश करेगी.  पहला वनडे जो केनिंग्टन ओवल में आयोजित किया गया था. मेन इन ब्लू ने आसानी से जीता था

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
विराट कोहली दूसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं
नई दिल्ली:

2020 के बाद से भारत विदेशी  दौरों पर तीन वनडे सीरीज हार चुकी है लेकिन इस मुकाबले (IND vs ENG 2nd ODI) को जीतकर भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को थोड़ा ठीक करना चाहेगी. 2020 के बाद  भारत साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार चुकी है. 

भारतीय टीम गुरुवार को लॉर्ड्स, लंदन में खेले जाने वाले दूसरे वनडे (IND vs ENG 2nd ODI) में भी इसी फॉर्म को जारी रखने की कोशिश करेगी.  पहला वनडे जो केनिंग्टन ओवल में आयोजित किया गया था. मेन इन ब्लू ने आसानी से जीता था. टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों पक्षों के जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर भारत ने 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में  जीत हासिल कर सकता है.  जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' थे. अपने 7.2 ओवर के स्पैल में उन्होंने केवल 19 रन देकर 6 विकेट झटके. उनके गेंदबाजी साथी मोहम्मद शमी ने भी 3/31 के स्पैल के साथ उनकी मदद की, क्योंकि इंग्लैंड का कुल स्कोर केवल 110 ही थी इंग्लैंड की पूरी टीम 25 ओवर में ऑल आउट हो गई थी.

अगर विराट (Virat Kohli) आए तो कौन बाहर जाएगा
दो खिलाड़ी है श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जो विराट कोहली के लिए अपनी जगह छोड़ सकते हैं लेकिन सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अगर विराट कोहली दूसरे मैच में आते हैं तो श्रेयस अय्यर को ही बाहर बैठना पड़ेगा.  

कब शुरू होगा मैच (Timing of IND vs ENG 2nd ODI)
दूसरा मैच भारतीय समयानुसार 5: 30 बजे से खेला जाएगा और यहा मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा.  

कहां देख सकते हैं इस मुकाबले 
इस मैच सोनी लिव ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है इसके अलावा मैच आप मैच सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी पर देख सकेंगे

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (सी), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , ईशान किशन, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

Advertisement

इंग्लैंड टीम: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (w/c), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली, फिलिप साल्ट, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, मैथ्यू पार्किंसन

लंदन की सड़कों पर MSD, पार्थिव पटेल और Pant की विकेटकीपर तिकड़ी निकली घूमने, ऐसा रहा फैंस का रिएक्शन

* वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रचने उतरेंगे Neeraj Chopra, जानिए अपनी तैयारियों पर ‘गोल्डन बॉय' ने क्या कहा 

* वसीफ जाफर का जवाब नहीं! भारत की ब्लॉकबस्टर जीत के बाद माइकल वॉन के एक बार फिर मजे लिए  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Indore: 30 किन्नरों ने एक साथ पिया जहर , मच गया हड़कंप..जानें क्या है पूरा मामला | Madhya Pradesh
Topics mentioned in this article