Ind vs Ban: गौतम गंभीर ने की कोहली की तारीफ, तो कुछ ऐसे रिएक्ट किया सोशल मीडिया ने

World Cup 2022, Ind vs Ban: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का ऐसा रूप विराट के लिए कभी-कभी ही देखने को मिलता है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पश्चिम से निकले अब गंभीर !!
  • फैंस गंभीर की विराट तारीफ से हैरान!
  • बांग्लादेश मैच में कमेंट्री के दौरान जमकर सराहा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

अब तो आप जानते ही हैं कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच कैसा रिश्ता है. कई साल पहले आईपीएल में हुए "वर्बल वार" के बाद दोनों के बीच शीतयुद्ध सा चलता रहता है. कोहली तो गौतम को लेकर हमेशा ही चुप्पी साधे रहते हैं, लेकिन गौतम गंभीर के बयान विराट को लेकर काफी कुछ कहते और समझाते रहते हैं. कोई भी साफ-साफ गंभीर के बयान के पीछे की भावना को समझ सकता है. बहरहाल, अब जब विराट ने बांग्लादेश (Ind vs Ban) के खिलाफ फिर से शानदार नाबाद अर्द्धशतक बनाया, तो गौतम ने स्टार-स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान विराट की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ करार दिया. मानो इस बात को विराट के चाहने वालों ने सूरज के पश्चिम से उगने की तरह लिया. और गौतम के इस गंभीर बयान पर फैंस की मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली है.

SPECIAL STORIES:

कोहली को अंपायर से नो-बॉल की मांग करता देख शाकिब अल हसन का हुआ ऐसा हाल, बवाल होते-होते बचा

कोहली का एक और विराट रिकॉर्ड, "इसे" पीछे छोड़ने में बड़ों-बड़ों के पसीने छूट जाएंगे.

फैंस ने गंभीर के बयान को लपकने में देर नहीं लगायी

प्रशंसक मजे लेने में भी तुरंत आ गए

इमोजी के निशान से फैंस की मनोदशा सहजता से समझ सकते हैं

देखिए और क्या कह रहे हैं गंभीर

Advertisement

ऐसे भी कमेंट हैं

गंभीर के समर्थक ने भी बात कही है

Advertisement

यह भी पढ़ें:

Video:फिल्डर ने बाउंड्री लाइन पर की हैरतअंगेज़ कलाबाज़ी , विरोधी टीम भी बजाने लगी तालियां

'BABY AB' ने T20 में मचाया गदर, केवल 57 गेंद पर ठोके 162 रन, देखकर 'एबी डिविलियर्स' के भी उड़े होश- Video

T20 World Cup: अब बांग्लादेश से मुकाबला, नहीं कर पाओगे नागिन डांस

Featured Video Of The Day
Ayodhya News: Ram Mandir का निर्माण पूरा, परकोटे के 6 मंदिरों में भी हुआ काम पूरा | Breaking News
Topics mentioned in this article