Ind vs Ban: हार्दिक चोटिल होकर बाहर लौटे, तो सोशल मीडिया हुआ चिंतित, कमेंटों की आई बाढ़

Hardik pandya को लेकर आम से लेकर खास तक हर कोई चिंतित है. सभी दुआ कर रहे हैं कि ऑलराउंडर जल्द से जल्द फिट होकर मैदान पर लौटें

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

Hardik Pandya को अक्सर नजर लग जाती है. और World Cup 2023 में शुक्रवार को बांग्लादेश (Ind vs Ban) के खिलाफ भी मानो किसी जालिम की नजर उन्हें लग गई. अच्छा भला मजे में बॉलिंग कर रहे थे, लेकिन अचानक से ही अपनी ही गेंद पर शॉट को रोकने की कोशिश में लड़खड़ा गए. और ऐसा लगा कि मानो टखना मुड़ गया. चोट की स्थिति जब साफ होगी, तब होगी, लेकिन खूब जोर लगाने के बावजूद भी हार्दिक (Hardik Panda Injured) आगे गेंदबाजी नहीं ही कर सके और मैदान से बाहर लौट आए.

IND vs BAN Live Blog

Advertisement

घटना हार्दिक के फेंके पारी के नौवें ओवर में घटी. और हार्दिक बहुत ज्यादा कराहते नजर आए. टीम इंडिया के फिजियो ने मैदान पर दौड़कर तमाम जरूरी उपचार भी किया. उनके लौटने के बाद हार्दिक ने प्रयास जरूर किया फिर से गेंदबाजी शुरू करने का, लेकिन दर्द ने इसकी इजाजत नहीं दी. और पांड्या बुझे मन से पवेलियन लौट गए. बहरहाल, इन तस्वीरों ने पंडितों, पूर्व क्रिकेटरों और करोड़ों फैंस को बहुत ही ज्यादा चिंतित कर दिया. और उनकी यह चिंता सोशल मीडिया पर कमेंटों में साफ देखने को मिला. हार्दिक की तस्वीर परेशान करने वाली हैं. करोड़ों क्रिकेटफैंस प्रार्थना कर रहें कि यह ऑलराउंडर जल्द से जल्द दर्द से पिंड छुड़ाकर फिर से गेंदबाजी करने लौटे. देखते हैं कि क्या होता है

Advertisement

दो राय नहीं कि चिंता की बात बहुत ही ज्यादा है. और तब तक तो दिल धक-धक करता ही रहेगा, जब तक पांड्या फिर से जल्द मैदान पर नहीं दिखते या फिर प्रबंधन की तरफ से कोई सफाई नहीं आती

Advertisement

वास्व में यह बहुत ही ज्यादा चिंता की बात है कि हार्दिक के बाकी ओवरों का कोटा कौन फेंकेगा. और यह भारत के लिए किस रूप में सामने आता है. दो राय नहीं कि असर तो पड़ेगा ही पड़ेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Case में आरोपी के Fingerprint हुए मैच, Arvind Kejriwal की सुरक्षा से हटी Punjab Police