Ind vs Ban 2nd Test: कब और कितने बजे से शुरु होगा मुकाबला, भारत में कहां देखें Live Telecast

Ind vs Ban 2nd Test: भारतीय टीम (Team India) टेस्ट सीरीज में 1 - 0 की बढ़त हासिल कर चुकी है, ऐसे में भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच भी जीत कर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दूसरा टेस्ट मैच कब और कहां खेला जाएगा

India vs Ban 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 22 दिसंबर से खेला जायेगा, पहले टेस्ट मैच में 188 रन की शानदार जीत के साथ भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में 1 - 0 की बढ़त हासिल कर चुकी है, ऐसे में भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच भी जीत कर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. अगर दूसरा मुकाबला ड्रा भी रहा तो भी भारतीय टीम ये सीरीज जीत जाएगी. पहले टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पुजारा (Pujara) के (90 ) रन श्रेयस (Shreyas) के (86) रन, आश्विन (Ashwin) की शानदार अर्धशतकीय पारी  की बदौलत 410 रन बनाये. जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी मात्र 150 पर ही सिमट गई, वही दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 258 रन बना कर पारी घोषित कर दी, जिसके बाद  बांग्लादेश के सामने जीत के लिए कुल 518 रन का टारगेट मिला. बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 324 ही बना सकी और भारत ने पहला मुकाबला 188 रन से अपने नाम कर लिया था.   

तो चलिए जानते हैं भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कब और कहां खेला जाएगा, साथ ही के एल राहुल (Kl Rahul) की कप्तानी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 क्या रहने वाली है और आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहा देख सकते हैं. 

Ind vs Ban 2nd Test: कब और कहां होगा मुकाबला

दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार 22 दिसंबर से मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम (Sher-e-Bangla) में खेला जाएगा. टॉस सुबह साढ़े 8 बजे होगा और मुकाबला सुबह 9 बजे शुरू होगा. दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है.

Advertisement

IND vs BAN 2nd Test लाइव प्रसारण कहां देखें (Live Streaming): 

दूसरे टेस्ट का लाइव प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेगें. लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप पर होगी. जियो सिम यूजर्स जियो लाइव टीवी ऐप पर भी लाइव मैच देख सकेगें.

Advertisement

Ind vs Ban 2nd Test: संभावित प्लेइंग 11

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज 

Advertisement

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, रहमान राजा

Advertisement

ये भी पढ़े- 

18 साल के स्पिनर रेहान अहमद ने डेब्यू टेस्ट मैच में ही रच दिया इतिहास, ऐसा कमाल कर बना दिया विश्व रिकॉर्ड

PAK vs ENG: बाबर आजम का एक और धमाका, 'WORLD RECORD' की बराबरी कर मचाया कोहराम

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
UP के Sambhal से Bulandshahr तक मंदिरों और तहखानों का हुजूम, UP का “मंदिर मार्ग” किस जगह?