Ind vs Aus: थोड़ी घबराहट के बाद यह प्लान रोहित ने तीसरे दिन बनाया, खुद कप्तान ने किया खुलासा

India vs Australia 2nd Test: कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जो रणनीति बनायी, गेंदबाजों ने उसे पूरे मन से अंजाम दिया

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Ind vs Aus 2nd Test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी जीत में उपयोगी पारियां खेलीं
नई दिल्ली:

ट्रेविस हेड ने दिल्ली टेस्ट में दूसरी शाम जिस तरह से बल्लेबाजी की शुरुआत की थी, उससे भारतीय खेमा थोड़ा घबरा गया था लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अपने तीनों स्पिनरों से लंबी बातचीत की और सुनिश्चित किया कि मेजबान टीम अपनी मूल रणनीति से नहीं भटके. चोटिल डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में पहली बार पारी का आगाज करने उतरे हेड ने तेजी से नाबाद 39 रन बनाए और दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट पर 61 रन तक पहुंचा दिया. रोहित को इससे थोड़ी चिंता हुई जिसने उन्हें रविवार की सुबह खेल शुरू होने से पहले आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की स्पिन तिकड़ी से बात करने के लिये बाध्य कर दिया.

SPECIAL STORIES:

शेष दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, वनडे टीम का भी हुआ ऐलान

मैन ऑफ द मैच जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दी यह बहुत ही अहम सलाह

"यह छोले-भटूरे नहीं थे", कोच द्रविड़ ने वायरल विराट वीडियो पर बताया सही डिश का नाम

अंत में अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने भारत की छह विकेट की जीत सुनिश्चित की. रोहित ने कहा, ‘कभी-कभार आपको चीजों को सरल रखना होता है, जो हो रहा है, उसे ज्यादा पेचीदा नहीं करना होता. शनिवार को उन्होंने 12 ओवर में एक विकेट पर 61 रन बनाए जो पांच रन प्रति ओवर से ज्यादा था. मैं देख सकता था कि हम थोड़ा घबरा गए थे और हम काफी बार क्षेत्ररक्षण में बदलाव की कोशिश कर रहे थे.'

उन्होंने कहा, ‘सुबह मैं सिर्फ इन तीनों स्पिनरों को यह कहना चाहता था कि संयम रखो. हमें बार बार क्षेत्ररक्षण में बदलाव की जरूरत नहीं है जैसा कि हमने बीती शाम किया था. हम कसी गेंदबाजी करेंगे और बल्लेबाज को ही गलती करने देंगे.' रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘मैं महसूस कर सकता था कि वे उसी तरीके से (आक्रामकता से) बल्लेबाजी करना चाहते थे और विकेट ऐसा नहीं था कि आप उतरो और बस शॉट खेलना शुरू कर दो.'

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘आपको संतुलन बनाना था और उन्हें दबाव में लाना था. अगर वे कुछ शॉट खेलते हैं तो हम बतौर गेंदबाजी इकाई अपनी योजना नहीं बदलेंगे. अक्षर, जड्डू और एश ने इस तरह के हालात में काफी क्रिकेट खेली है. जब चीजें आपके अनुरूप नहीं जा रही हों तो आपको उन पर भरोसा करना होगा.'

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "Shikhar Dhawan ने तोड़ी चुप्पी, ODI World Cup के लिए Team India में वापसी कर पाएंगे या नहीं, खुलकर बोले

* W, W, W, W, W, 20 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज ने 150kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर PSL में काटा गदर, फैन्स

बोले- 'अगला शोएब अख्तर', देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement

Featured Video Of The Day
Trump Tariff Announcement: NDTV पर विशेषज्ञों से जानें इसका पूरा निचोड़, समझें हर बात