Ind vs Aus Semifinal: वनडे इतिहास में कोहली जैसा चेज मास्टर कोई नहीं, कर दिया यह बड़ा कारनामा, कौन तोड़ेगा यह रिकॉर्ड

Virat Kohli: कोहली ने जो मानक स्थापित कर दिया है, निश्चित तौर पर वह अगली पीढ़ी के लिए एक बहुत बड़ा चैलेंज है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ICC Champions Trophy 2025:
नई दिल्ली:

Virat kohli's big record: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिखाया कि वह व्हाइट-बॉल में कितने बड़े चेज मास्टर हैं. कोहली ने  53 गेंदों पर 4 चौकों से करियर का 74वां अर्द्धशतक तब पूरा किया, जब भारत के दो विकेट 43 पर लौट गए थे. लेकिन यहां से कोहली ((84 रन, 98  गेंद, 5 चौके) ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर विकेट पर लंगर डाल दिया. और इस अर्द्धशतक से पहले उन्होंने वह कारनामा कर दिया, जिससे पार पाना अगली पीढ़ी के किसी भी बल्लेबाज के लिए सिर्फ एक सपना भर है. कोहली ने पारी में जैसे ही 25वां रन बनाया, तो कोहली ने वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने आठ हजार रन पूरे कर लिए. इस मामले में अब केवल सचिन तेंदुलकर (8,720 रन, 42.33 औसत) ही उनसे आगे हैं. 

...पर इसमें विराट को कौन पछाड़ेगा?

सचिन तेंदुलकर भले ही सबसे ज्यादा रन बनाकर कोहली से फिलहाल आगे हों, लेकिन जब बात चेजिंग में औसत की आती है, तो कोई भी विराट (64.54) के आस-पास तक नहीं है. यह अपने आप में बताने के लिए काफी है कि विराट कितने बड़े चेज मास्टर हैं. वास्तव में कम से कम 1000 रन चेज के मानक पर अभी तक 237 बल्लेबाज वनडे में हैं, लेकिन कोहली इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका औसत साठ से ऊपर का है. और यहीं से बड़ा सवाल पैदा होता है कि हो सकता है कि आने वाले समय में कोई बल्लेबाज कोहली चेजिंग में रनों का रिकॉर्ड तोड़ दे, लेकिन यह जो विराट औसत है, इसे कौन तोड़ेगा? और कब यह रिकॉर्ड टूटेगा?

कप्तान रोहित का भी जवाब नहीं

जब लक्ष्य का पीछा करने के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने  वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों की बात आती है, तो इसमें तीन भारतीय हैं. पहली दो पायदान पर सचिन तेंदुलकर और विराट का कब्जा है, तो कप्तान रोहित शर्मा (6115 रन, 49.71) तीसरे नंबर पर हैं. इसके बाद श्रीलंका के पूर्व तूफानी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (5472 रन, 29.44) चौथे और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज जैक्स कैलिस (5575 रन, 44.95 औसत) पांचवें नंबर पर हैं. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
India Wins Semifinal Against Australia: Virat Kohli को मिला Player Of The Match Award
Topics mentioned in this article