Ind vs Aus: रोहित लौटे तो भारत मैच तो हारा ही, कप्तान की नेट प्रैक्टिस के दौरान मूल्यवान चीज भी चोरी हो गई

India vs Australia: रोहित को चीजें भूलने की आदत है, लेकिन इस बार उनकी कोई गलती नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

खबरें ऐसी आ रही हैं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खासे परेशान चल रहे हैं. वजह यह  है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में तीसरे वनडे मैच से पहले भोारतीय कप्तान का आईफोन चोरी हो गया. बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत को कंगारुओं के हाथों 66 रन से मात खानी पड़ी थी. वैसे मैच से पहले फोन खोने का असर रोहित की बल्लेबाजी पर बिल्कुल नहीं दिखाई पड़ी. और भारतीय कप्तान ने 57 गेंदों पर 5 चौकों और 6 चौकों से 81 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद पहुंचने पर ये डिश शामिल की गईं पाकिस्तान टीम के मेन्यू में, इस खाने की मांग की पाक प्रबंधन ने

बहरहाल, रोहित का फोन तब चोरी हुआ, वह सेशन से पहले नेट पर बैटिंग कर रहे थे. सेशन खत्म होने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनका फोन गायब है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद रोहित बोले कि वह खुश हैं. 

रोहित कंगारुओं के खिलाफ शुरुआती दोनों वनडे मैचों में नहीं खेले थे. खिलाड़ियों का वर्कलोड प्रबंधन करने के लिए मैनेजमेंट ने उन सहित पांच खिलाड़ियों को आराम दिया था. आखिरी और तीसरे वनडे में रोहित सहित आराम दिए गए ज्यादातर खिलाड़ी लौटे जरूर, लेकिन भारत मेहमान टीम का सफाया नहीं कर सका. वहीं, ऊपर से उनका फोन भी चोरी हो गया. वैसे रोहित को अपने गैजेट और बाकी चीजें भूलने की आदत है. ज्यादा दिन पहले की बात नहीं है, जब हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उन्हें याद आया कि वह अपना पासपोर्ड भूल गए हैं. कोहली ने भी एक इंटरव्यू में रोहित की भूलने की आदत का जिक्र किया था. वैसे हालिया घटित घटना में रोहित का भूलने से कोई लेना देना नहीं है. 

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor का ऐलान- नहीं लड़ंगे चुनाव..खुद बताई फैसले की वजह | Jan Suraj | Bihar Elections 2025