IND vs AUS: प्रधानमंत्री मोदी आज ऑस्ट्रेलिया के PM के साथ  टेस्ट मैच देखेंगे, सजी धजी गोल्फ कार से लेंगे स्टेडियम का जायजा

India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीस (Anthony Albanese) यहां मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस के समय मौजूद रहेंगे और खिलाड़ियों से मिलेंगे

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई PM के साथ टेस्ट मैच में मौजूद रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी जी

India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीस (Anthony Albanese) यहां मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस के समय मौजूद रहेंगे और खिलाड़ियों से मिलेंगे. सजी धजी गोल्फ कार्ट से दोनों प्रधानमंत्री मैदान का चक्कर लगाएंगे और दोनों टीम के खिलाड़ियों से मिलेंगे.

सेक्टर-एक के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नीरज बडगुजर ने कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के लिए जारी मुकाबले के अंतिम टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद पुलिस ने स्टेडियम और आस-पास के इलाकों की पहरेदारी के लिए 3000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है.

अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टेस्ट मैच देखेंगे. सुरक्षा संबंधी सभी तैयारियां पुलिस पूरी कर चुकी है. स्टेडियम और अन्य स्थलों की सुरक्षा के लिए हमने करीब 200 पुलिस अधिकारियों और 3000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है.'

संयुक्त पुलिस आयुक्त एन.एन. चौधरी के अनुसार, करीब 1500 बसों से दर्शक स्टेडियम पहुंचेंगे और इन बसों और अन्य वाहनों के ठहरने के लिए विशेष पार्किंग की व्यवस्था की गई है. स्टेडियम के मामलों को देखने वाले गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टेस्ट मैच देखने के लिए दोनों प्रधानमंत्रियों के आने के संबंध में एक औपचारिक घोषणा शीघ्र की जाएगी.

चौथे टेस्ट मैच होगा अहम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टेस्ट मैच भारत के लिए काफी अहम है. अहमदाबाद में जीत ही भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा सकती है. वरना भारत को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. 
--- ये भी पढ़ें ---

Advertisement

* 15 चौके और 3 छक्के, केवल इतनी गेंदों में ठोक डाला शतक, बाबर आजम ने PSL में गेंदबाजों की कुटाई कर रच दिया इतिहास
* 'ओपनिंग पार्टनर के तौर कोहली और धोनी में से किसे चुनेंगे', एलिस पेरी के जवाब ने लूटी महफिल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Topics mentioned in this article