IND vs AUS: टीम इंडिया से मिले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री, पीएम मोदी बोले- 1.4 अरब भारतीय कर रहे सपोर्ट

India vs Australia: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट टीम ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की है. यह मुलाकात ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम के अभ्यास मैच से पहले आई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने अभ्यास मैच से पहले भारतीय टीम से मुलाकात की है.

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट टीम ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की है. यह मुलाकात ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम के अभ्यास मैच से पहले आई है. भारत ए और ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर XI के बीच 30 नवंबर के कैनबरा में दो दिवसीय अभ्यास मैच होना है और उससे पहले दोनों टीमों ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से मुलाकात की है. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने इस अभ्यास मैच से पहले संघीय संसद भवन में एक स्वागत समारोह आयोजित किया था, जिसमें रोहित शर्मा ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट और रिश्तो को लेकर बात रखी.

पीएम अल्बनीज के आधिकारिक 'एक्स' हैंडल ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक संदेश के साथ बैठक की तस्वीरें साझा कीं. पोस्ट में लिखा,"इस सप्ताह मनुका ओवल में पीएम इलेवन के सामने एक शानदार भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती है. लेकिन जैसा कि मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा, ''मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम को काम पूरा करने के लिए समर्थन दे रहा हूं."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्वीट पर जवाब दिया है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा," मेरे प्रिय मित्र प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को भारतीय टीम और पीएम XI टीम के साथ देखकर खुशी हुई. टीम इंडिया ने सीरीज में शानदार शुरुआत की है और 1.4 अरब भारतीय मेन इन ब्लू का जोरदार समर्थन कर रहे हैं. मैं आगे रोमांचक खेलों की प्रतीक्षा कर रहा हूं."

बता दें, भारत  ए और प्राइम मिनिस्टर XI के बीच अभ्यास मैच मनुका ओवल में खेला जाएगा जो छह दिसंबर से एडिलेड में होने वाले दिन-रात्रि टेस्ट के लिए अच्छी तैयारी के तौर पर काम करेगा. भारत ने पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के शुरुआती टेस्ट में 295 रन से जीत दर्ज की थी. यह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रनों के लिहाज से टीम की सबसे बड़ी जीत है.

रोहित ने किया संसद को संबोधित

प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने सभी साथियों को उनसे मिलवाया. अल्बनीज ने इस दौरान पर्थ टेस्ट में टीम की जीत के नायक रहे जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली की प्रशंसा की. जैक एडवर्ड्स के नेतृत्व में प्राइम मिनिस्टर XI ने भी अल्बनीज से भी मुलाकात की.

Advertisement

रोहित ने संसद को भी कुछ देर संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों के समृद्ध इतिहास पर प्रकाश डाला जिसमें क्रिकेट के प्रति उनका साझा प्रेम भी शामिल है. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में खेलने की चुनौती पसंद है और वे इस देश और यहां की संस्कृति को जानने का लुत्फ उठाते हैं.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती है और रोहित ने कहा कि टीम उस सफलता को आगे बढ़ाने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और भारतीय प्रशंसकों का मनोरंजन करना चाहती है. क्रिकेट कूटनीति भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों का एक अहम हिस्सा है. अल्बनीज ने पिछले साल भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद में टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: विराट, जडेजा के साथी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, विजय हजारे, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखाया है दबदबा

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान के अड़ियल रुख के बाद ICC के पास तीन विकल्प, मीटिंग में किस फैसले पर लगेगी मुहर?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Putin India Visit से Trump को टेंशन? | India Russia | US
Topics mentioned in this article