Ind vs Aus: शेष दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, वनडे टीम का भी हुआ ऐलान

India vs Australia: टेस्ट के बाद खेले जाने वाली वनडे सीरीज में लेफ्टी पेसर जयदेव उनाडकट को जगह मिली है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले वनडे में उपलब्ध नहीं रहेंगे
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचोंं के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, जबकि बाद में खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा हो गयी है. खेले जाने वाले आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए शुरुआती दो टेस्ट मैच जीतने वाली टीम को बरकरार रखा गया है, जबकि वनडे टीम में जयदेव उनाडकट को जगह दी गयी है. वहीं, नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खेले जाने वाले पहले वनडे के लिए निजी कारणों के चलते उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में कंगारुओं के खिलाफ पहले वनडे में हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे. तीसरा टेस्ट मैच एक मार्च  से इंदौर और चौथा और सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में मार्च नौ से खेला जाएगा. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने आखिरी दो मैचों के लिये टेस्ट टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है. भारतीय चयन समिति ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में छह विकेट की जीत के बाद टीम में कोई बदलाव नहीं किया. चलिए आप दोनों टीमों पर नजर दौड़ा लें: 

SPECIAL STORIES:

पिछले 50 साल में ऐसा करने वाले रवींद्र जडेजा बने सिर्फ दूसरे स्पिनर, जानें 3 खास बातें

टीम इंडिया का धमाका, दिल्ली में जीत ने तीनों फौरमेटों में बना दिया नंबर-1

दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव और जयदेव उनाडकट


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मुकाबले 17 मार्च (मुंबई), 19 मार्च (विजाग) और 22 मार्च (चेन्नई) में खेले जाएंगे

वनडे टीम:  रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिगंटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शारदूल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनाडकट.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "Shikhar Dhawan ने तोड़ी चुप्पी, ODI World Cup के लिए Team India में वापसी कर पाएंगे या नहीं, खुलकर बोले

* W, W, W, W, W, 20 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज ने 150kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर PSL में काटा गदर, फैन्स

बोले- 'अगला शोएब अख्तर', देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement

Featured Video Of The Day
Breaking News: Patna Airport पर टला बड़ा हादसा, प्लेन उतरने के दौरान मारी गई लेजर लाइट
Topics mentioned in this article