IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने अभ्यास मैच के लिए इन खिलाड़ियों को दिया मौका, कब शुरू होगा मैच, कहां देख पाएंगे लाइव, जानें सभी सवालों के जवाब

भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ दो दिनों का अभ्यास मैच खेलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India A vs Prime Ministers XI: प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ किसे मिली टीम में जगह

India A vs Prime Ministers XI: भारतीय क्रिकेट टीम अभी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं. भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.  भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो दिनों का अभ्यास मैच खेलेगी. पिंक बॉल से होने वाला यह टेस्ट मुकाबला एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए अभ्यास का काम करेगी. ऑस्ट्रेलियाई की तरफ से पहले ही साफ किया जा चुका है कि अभ्यास मैच में उसके टॉप-ऑर्डर के बल्लेबाज नहीं खेलेंगे. जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, जो अपने बच्चे के जन्म के चलते पर्थ टेस्ट से बाहर रहे थे, वो इस अभ्यास मुकाबले में खेलते हुए दिख सकते हैं. भारत ने पर्थ टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर रखी है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि प्राइस मिनिस्टर ए के खिलाफ भारत ए कैसा प्रदर्शन करती है.

कब होगा मुकाबला

भारत ए और प्राइम मिनिस्टर ए के बीच दो दिनों का अभ्यास मैच - 30 नवंबर और 1 दिसंबर को खेला जाएगा. मनुका ओवल में खेला जाएगा. यह टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में पिंक बॉल से होने वाले डे-नाइट टेस्ट की तैयारी के रूप में काम करेगा. इस अभ्यास मैच से कप्तान रोहित शर्मा को मदद मिलेगी. रोहित की अगुवाई वाली टीम ने आखिरी बार 2021-22 सीज़न में दौरान घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ पिंक-बॉल टेस्ट खेला था. हालांकि, 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम पिंक बॉल टेस्ट में सिर्फ 36 रनों पर ऑल-आउट हो गई थी. यह मैच

कब शुरू होगा मैच, कहां देख पाएंगे लाइव

भारत ए बनाम प्राइम मिनिस्टर XI मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. जियो+हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी, जबकि स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर अभ्यास मैच का प्रासरण होगा.

ऐसी हैं दोनों टीमें

प्राइम मिनिस्टर XI: जैक एडवर्ड्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, महली बियर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, एडन ओ'कॉनर, ओली डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर, हैनो जैकब्स, सैम कोन्स्टास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ, जेम रयान .

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमरा (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन सिरादेज, मोहम्मद, रविचंद्रन जशवान आकाश दीप , अध्यक्ष कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, यश दयाल.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "कुछ सफलता मिली है और..." ऑस्ट्रेलियाई संसद में गरजे रोहित शर्मा, सीरीज जीतने को लेकर कही दी बड़ी बात

Advertisement

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: "हम भारत में क्रिकेट खेलें..." पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अध्यक्ष ने ICC की बैठक से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Row: बिहार में जारी SIR को लेकर SC में आज क्या हुआ? Election Commission ने क्या सफाई दी
Topics mentioned in this article