Mohammed Siraj: "जिम जा रहा हूं..." ट्रेविस हेड विवाद पर ICC के जुर्माने को लेकर मोहम्मद सिराज ने तोड़ी चुप्पी

Mohammed Siraj On ICC Punishment: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर एडिलेड ओवल में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड को आउट करने के बाद आक्रामक जश्न मनाया था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Mohammed Siraj: ट्रेविस हेड विवाद पर ICC के जुर्माने को लेकर मोहम्मद सिराज ने तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली:

Mohammed Siraj On ICC Punishment For Travis Head Send-Off: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर एडिलेड ओवल में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड को आउट करने के बाद आक्रामक जश्न मनाया था. गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट के दूसरे दिन 82वें ओवर की चौथी गेंद पर सिराज ने शानदार इन-स्विंगिंग यॉर्कर से हेड को आउट किया और तेज गेंदबाज ने आक्रामक तरीके से ड्रेसिंग रूम की ओर वापस जाने का इशारा करके खेल भावना का उल्लंघन किया. दोनों के बीच कुछ देर तक बहस हुई, लेकिन जब सिराज भारत की दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करने आए तो दोनों ने मैदान पर सुलह कर ली.

इसके बावजूद, जब भी सिराज डीप में फील्डिंग कर रहे थे या गेंदबाजी करने आए, एडिलेड के दर्शकों ने लगातार हूटिंग की, ताकि वे हेड के साथ उनके व्यवहार पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर सकें, जो अपने शानदार 140 रन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इतना ही नहीं कई दिग्गजों ने सिराज के इस व्यवहार को लेकर उनकी आलोचना की. इसके अलावा सिराज और हेड, दोनों पर आईसीसी की गाज गिरी और दोनों पर मैच फीस का जुर्माना लगाया गया.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को कहा कि सिराज को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद दंडित किया गया, जो "ऐसी भाषा, क्रिया या हाव-भाव का उपयोग करने से संबंधित है जो किसी बल्लेबाज को आउट होने पर अपमानित करती है या जिससे आक्रामक प्रतिक्रिया हो सकती है."

Advertisement

लेकिन लगता है कि सिराज ने ट्रेविस हेड के साथ हुई घटना को पीछे छोड़ दिया है. ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट, जो 14 दिसंबर से शुरू होगा, से पहले सिराज ने अपने ऊपर लगे जुर्माने पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. जब सिराज से इस घटना को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा,"हां यार, यह सब अच्छा है." ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, जब सिराज से जुर्माने को लेकर पूछा गया कि क्या वो इससे इससे परेशान हैं तो उन्होंने कहा,"मैं अब जिम जा रहा हूं." बता दें, सिराज और हेड पर ना सिर्फ मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है बल्कि दोनों के खाते में एक-एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है.

Advertisement

एडिलेड में भारत की हार के बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है और अब फैंस का ध्यान ब्रिस्बेन के प्रतिष्ठित गाबा में होने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट पर है. पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारत क्या आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाएगी या नहीं, यह इस सीरीज से तय होना है.  पहले टेस्ट में 295 रन की करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की. एडिलेड में 'गुलाबी गेंद' वाले दूसरे टेस्ट में, ऑस्ट्रेलिया ने भारत का सफाया कर दिया और अंत में 10 विकेट से जीत हासिल की. सिराज अब तक सीरीज में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने 20 से कम की औसत से नौ विकेट लिए हैं.

Advertisement

(एजेंसी से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "जश्न मनाने में वे नियंत्रण खो बैठे..." एडम गिलक्रिस्ट ने सिराज नहीं बल्कि पैट कमिंस के रिएक्शन को माना आक्रमक

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "दिमाग से काम नहीं लिया..." पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने मोहम्मद सिराज के आक्रमक रिएक्शन को लेकर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Delhi Voting Update: Manish Sisodia ने BJP समर्थक पर पैसे बांटने का लगाया आरोप | Delhi Police | AAP
Topics mentioned in this article