IND vs AUS: "उसे केवल दो-तीन शॉर्ट..." ट्रेविस हेड की शतकीय पारी पर गेंदबाजों पर जमकर बरसे चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara on Travis Head: भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ट्रेविस हेड को शॉर्ट-पिच गेंदें करने में नाकाम रहने और उन्हें उनके पसंदीदा ऑफ साइड में गेंद करके रन बनाने का मौका देने के लिए भारतीय गेंदबाजों की आलोचना की.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने बताया कैसे ट्रेविस हेड को सस्ते में निपाट सकती थी भारतीय टीम

India vs Australia, Cheteshwar Pujara on Travis Head: भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ट्रेविस हेड को शॉर्ट-पिच गेंदें करने में नाकाम रहने और उन्हें उनके पसंदीदा ऑफ साइड में गेंद करके रन बनाने का मौका देने के लिए भारतीय गेंदबाजों की आलोचना की. बाएं हाथ के बल्लेबाज हेड ने 141 गेंद पर 140 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 157 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रहा. भारत ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 128 रन बनाए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया से अभी 29 रन पीछे है.

पुजारा ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा,"हेड की कमजोरी शॉर्ट-पिच गेंदें हैं, जो विपक्षी टीम को अच्छी तरह से पता है. हमने देखा कि उसे केवल दो-तीन शॉर्ट पिच गेंद ही की गई. वे (भारतीय तेज गेंदबाज) इसका बेहतर उपयोग कर सकते थे." उन्होंने कहा,"वह ऑफ साइड पर हावी होकर खेलता है और हमें उस पर अंकुश लगाने की जरूरत थी. उसके लिए ऑफ साइड पर छह की बजाय पांच फील्डर लगाना बेहतर रणनीति होती."

बात अगर दूसरे दिन के खेल की करें तो ट्रेविस हेड (140) के आक्रामक शतक से पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को दूसरी पारी में 128 रन पर भारत के पांच विकेट झटक कर मैच पर अपना दावा काफी मजबूत कर लिया. भारत के खिलाफ लगातार अच्छी बल्लेबाजी करने वाले हेड ने 141 गेंद की अपनी पारी में 17 चौके और चार छक्के जड़कर भारतीय गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया. हेड की इस पारी के बाद पैट कमिंस (33 रन पर दो विकेट), स्कॉट बोलैंड (39 रन पर दो विकेट) और मिचेल स्टार्क (49 रन पर एक विकेट) की तिकड़ी ने  इस दिन-रात्रि टेस्ट मैच में ऑफ स्टंप के करीब शानदार लाइन-लेंथ वाली गेंदबाजी से भारत के किसी बल्लेबाज को क्रीज पर ज्यादा समय तक टिकने का मौका नहीं दिया.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए मजबूर करने के लिए भारत को और 29 रन बनाने होंगे. स्टंप्स के समय ऋषभ पंत (28) और नीतिश कुमार रेड्डी (15) क्रीज पर मौजूद थे. हेड ने 111 गेंद में करियर का आठवां टेस्ट शतक पूरा किया जो गुलाबी गेंद वाले टेस्ट की सबसे तेज शतकीय पारी है. उनकी और मार्नस लाबुशेन (64) की शानदार बल्लेबाजी से भारत के पहली पारी में 180 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाकर 157 रन की बढ़त हासिल की. पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती मैच को 295 रन से गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में बड़ी जीत के साथ वापसी करने के करीब है.

Advertisement

भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (24) और शुभमन गिल (28) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे तो वहीं लोकेश राहुल (सात), विराट कोहली (11) और कप्तान रोहित शर्मा (छह) जैसे अनुभवी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गये. भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत में ही कप्तान कमिंस की गेंद पर राहुल का विकेट गंवाया. बोलैंड ने अपनी पहली गेंद पर जायसवाल को आउट करने के बाद विराट कोहली को भी पवेलियन की राह दिखायी. यह दोनों बल्लेबाज ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंद पर बल्ला अड़ा कर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठें.

Advertisement

पहली पारी के नायक स्टार्क ने इसके बाद गिल के मिडिल स्टंप को उखाड़ कर 13 पारियों में पहली बार इस बल्लेबाज का विकेट हासिल किया. पंत ने इस दौरान अपने अंदाज में आक्रामक चौके लगाये. उन्होंने बोलैंड के खिलाफ आगे निकल कर कवर के ऊपर से चौका लगाने के बाद रिवर्स शॉट से गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराये. युवा रेड्डी ने भी कमिंस के खिलाफ आत्मविश्वास से भरा कवर ड्राइव लगा चर रन बटोरे. इस मैच में भारत की उम्मीदें इन्हीं दोनों बल्लेबाजों पर टिकी होंगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, टीम से जल्द जुड़ सकते हैं मोहम्मद शमी, किट पहुंच चुकी है ऑस्ट्रेलिया- रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मिचेल स्टार्क की अनप्लेबल डिलवरी, 'बनाना स्विंग' पर खड़े-खड़े बोल्ड हुए शुभमन गिल, करियर में पहली बार हुआ ऐसा

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Digital खोया-पाया केंद्र क्या है? महाकुंभ में AI और 1920 नंबर कैसे करेगा मदद | NDTV