Ind vs Aus: "एशेज से पहले वॉर्नर का टेस्ट भविष्य तय करने की जरूरत," ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान की मांग

India vs Australia: वॉर्नर के भविष्य को लेकर चल रही चर्चा के बावजूद इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 2024 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है और इस साल एशेज में खेलने में भी रुचि जाहिर की है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर का समय खासा खराब चल रहा है
सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने चयनकर्ताओं से मांग की है कि वे इस साल होने वाली एशेज सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर के भविष्य को लेकर फैसला करें. खेल के सबसे लंबे प्रारूप में वॉर्नर काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट की तीन पारियों में एक, 10 और 15 रन बनाए जिसके बाद वह कनकशन (सिर में चोट लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) और कोहनी में फ्रेक्चर के कारण सीरीज से बाहर हो गए. टेलर ने चैनल नाइन के वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स पर कहा, ‘डेव (वॉर्नर) ने कहा है कि वह 2024 तक खेलना चाहता है. वह इस साल इंग्लैंड जाना चाहता है और ऑस्ट्रेलिया में अगली गर्मियों के सत्र में खेलना चाहता है.' उन्होंने कहा, ‘उसने गेंद (चयनकर्ताओं) जॉर्ज बेली, टॉनी डोडमेड, (और कप्तान) पैट कमिंस के पाले में डाल दी है. वह पूछ रहा है कि आप क्या चाहते हैं.'

SPECIAL STORIES:

सरफराज खान हुए चोटिल, अब युवा बल्लेबाज को झेलना होगा यह बड़ा नुकसान

वॉर्नर के भविष्य को लेकर चल रही चर्चा के बावजूद इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 2024 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है और इस साल एशेज में खेलने में भी रुचि जाहिर की है. टेलर ने कहा, ‘मेरी नजर में चयनकर्ताओं को फैसला करना होगा कि वह डेविड वॉर्नर और संभवत: (कैमरन) बेनक्राफ्ट या (मैट) रेनशॉ में से एक को इंग्लैंड ले जाना चाहते हैं. और डेव सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद होंगे.'

उन्होंने कहा, ‘‘या उन्हें फैसला करना होगा और कहना होगा कि हम दो युवा खिलाड़ियों को ले जा रहे हैं. हम अभी बदलाव कर रहे हैं. उन्हें यही फैसला करना है. डेव ने कहा है कि यह आप पर निर्भर करता है, मैं उपलब्ध हूं और खेलना चाहता हूं.' ऑस्ट्रेलिया की टीम जून में एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी. इंग्लैंड में वॉर्नर का औसत 26.04 है. टेलर ने कहा, ‘यह भविष्य के बारे में सोचने का समय है. आप सामान्य तौर पर एशेज के समय ऐसा नहीं करते, सामान्यत: आप एशेज के बाद ऐसा करते हैं.'

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "'अब किसे बनाया जाना चाहिए भारत का अगला उपकप्तान, पूर्व चयनकर्ता ने बताया नाम
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद Pakistan को कैसा जवाब देना चाहिए? | Top News