IND vs AUS: ऐसा करते ही अनिल कुंबले और कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे अश्विन, बना देंगे धमाकेदार रिकॉर्ड

IND vs Aus 3rd Test: अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कपिल देव के 687 विकेट के आंकड़े को पार करने से भी दो विकेट दूर हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IND vs AUS 3rd Test

IND vs AUS 3rd Test: भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin Record) खास खास रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर हैं. अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में अनिल कुंबले के 111 विकेटों की संख्या की बराबरी करने से आठ विकेट दूर हैं और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2023) में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अनिल कुंबले के 111 विकेटों की संख्या की बराबरी करने से नौ विकेट दूर हैं.

अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कपिल देव के 687 विकेट के आंकड़े को पार करने से भी दो विकेट दूर हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है, टीम में बदलाव के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा ने के एल राहुल की जगह टीम में शुबमन गिल को मौका दिया था लेकिन टीम इंडिया के टॉप चार बल्लेबाज़ कोई खास कमल नहीं कर पाए. दूसरा टेस्ट छह विकेट से गंवाने वाली टीम में ऑस्ट्रेलिया ने भी दो बदलाव करे हुए स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन को पैट कमिंस और डेविड वार्नर की जगह टीम में शामिल किया है। दोनों विभिन्न कारणों से स्वदेश लौट चुके हैं

--- ये भी पढ़ें ---

* "'UNBELIEVABLE! लॉलीपॉप गेंद पर जेम्स एंडरसन हुए आउट, न्यूजीलैंड ने ऐसे पलट दी बाजी, इंग्लैंड को 1 रन से हराकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया- Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका

Featured Video Of The Day
Holi: रंगों की बहार, उमंगों की बौछार... भारतीय संस्कृति का जश्न, खुसरो, कबीर, बुल्ले शाह वाली होली