India vs Australia 4th Test: गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी (Gavaskar-Border Trophy) के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने जैसी बल्लेबाजी की, उससे लंबे समय बाद कोहली "पुराने कोहली" की तरह आत्मविश्वास से भरपूर दिखायी पड़े. बैटिंग में नियंत्रण गजब का रहा और उनका यह पचासा 16 पारियों के बाद आया. दिन का खेल खत्म होने के समय विराट (virat Kohli's half century) 59 बनाकर नाबाद हैं. और जैसा भरोसा उनकी बैटिंग में दिखा, वह अगर चौथे दिन शतक बना दें, तो चौंकाने वाली बात बिल्कुल भी नहीं होगी. बहरहाल, उनके इस छोटी से पारी ने उनके चाहने वालों को जरूर गदगद कर दिया. और इसका असर सोशल मीडिया पर आए कमेंटों में साफ देखने को मिला. आप देखिए कि चाहने वाले कैसे अपने हीरो की तारीफ कर रहे हैं.
SPECIAL STORIES:
शुभमन गिल ने जड़ा शतक, तो केएल राहुल के फनी मीम्स हुए वायरल, देखें और हंसे
"अगर शुभमन गिल ने खुद को संभाला, तो वह...", गावस्कर ने युवा ओपनर को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
विराट भाई बहुत ही शानदार हैं
इन भाई साहब की कोहली पर पूरी नजर है
कोहली के चाहने वालों को सुनिए
इसे वापसी कहा जा सकता है
इन भाई साहब की देखने की नजर अलग है
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर