IND vs AUS LIVE Score, 4th T20I: क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में हो रहे सीरीज के चौथे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम को छठा झटका लगा है. जितेश शर्मा 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनसे पहले भारत ने तिलक वर्मा (5), सूर्यकुमार यादव (20), शुभमन गिल (46), शिवम दुबे (22) और अभिषेक शर्मा (28) के स्कोर पर पवेलियन लौटे. बता दें, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने चार बदलाव किए हैं. (Live Cricket Score)
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- 1 शुभमन गिल, 2 अभिषेक शर्मा, 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 तिलक वर्मा, 5 अक्षर पटेल, 6 वॉशिंगटन सुंदर, 7 जितेश शर्मा, 8 शिवम दुबे, 9 अर्शदीप सिंह, 10 वरुण चक्रवर्ती, 11 जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श (कप्तान), 2 मैथ्यू शॉर्ट, 3 जॉश इंग्लिस, 4 टिम डेविड, 5 जॉश फ़िलिपे, 6 मार्कस स्टॉयनिस, 7 ग्लेन मैक्सवेल , 8 बेन ड्वारश्विस, 9 ज़ेवियर बार्टलेट, 10 नेथन एलिस, 11 ऐडम जंपा
Here are the LIVE Score updates of India vs Australia 4th T20I straight from Queensland Carrara
India vs Australia T20I LIVE: सुंदर भी लौटे
भारत को लगा सातवां झटका. वाशिंगटन सुंदर को जाना होगा. स्लोर फुलर गेंद. सीधा मिडऑफ के हाथों में खेल दिया. सुंदर को पवेलियन जाना होगा. सुंदर ने 12 रन बनाए.
18.4 ओवर: भारत 152/7
India Vs Australia LIVE SCORE: आखिरी के दो ओवर
आखिरी के दो ओवर बचे हैं. इस ओवर से 12 रन आए हैं. भारत की कोशिश इन दो ओवरों में अधिक से अधिक रन बटोरने की होगी. सुंदर और पटेल क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 150 के करीब है.
18.0 ओवर: भारत 149/6
India Vs Australia LIVE SCORE: जम्पा का ओवर में दूसरा शिकार
एडम जम्पा ने ओवर में दूसरा शिकार किया है. जितेश शर्मा को भी जाना होगा. एलबीडब्लूय की जोरदार अपील. जितेश स्वीप से चूक गए. आउट नहीं दिया गया था. और ऑस्ट्रेलिया रिव्यू के लिए गई. बॉल ट्रैकिंग से दिखा कि गेंद लेग स्टंप पर जाकर लगी. तीन रेड और जितेश को जाना होगा. भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई है. जितेश 3 रन बना पाए हैं.
16.4 ओवर: 136/6
India Vs Australia LIVE SCORE: आधी टीम लौटी पवेलियन
आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट चुकी है. तिलक वर्मा को जाना होगा. जोश इंग्लिश ने कैच लपका. तिलक 5 रन बनाकर आउट हुए हैं. रिवर्स स्वीप का प्रयास था, लेकिन गेंद ग्ल्वस से लगकर विकेटकीपर के दस्तानों तक पहुंची.
16.1 ओवर: भारत 131/4
India Vs Australia LIVE SCORE: आखिरी के 4 ओवर बचे हैं
आखिरी के 4 ओवरों का खेल बाकी है. क्या भारत 180 का स्कोर छू पाएगा? यह देखना दिलचस्प होगा. आखिरी ओवर से सिर्फ 6 रन आए हैं. टीम इंडिया 150 के स्कोर की तरफ है.
16.0 ओवर: भारत 131/4
India Vs Australia LIVE SCORE: सूर्यकुमार यादव भी आउट
सूर्यकुमार यादव को भी जाना होगा. टिम डेविड ने कैच लपका. जोरदार प्रहार था, लेकिन गेंद ने दूरी तय नहीं की. बैक ऑफ लेंथ गेंद मिडिल और लेग के बीच. पुल का प्रयास था. गेंद हवा में गई, लेकिन दूरी तय नहीं कर पाई. टिम डेविड ने अच्छा जज किया और बाउंड्री लाइन के पास अच्छा कैच लपका.
15.1 ओवर: भारत 125/4
India Vs Australia LIVE SCORE: गिल को जाना होगा
शुभमन गिल को जाना होगा. बोल्ड हुए गिल. बैक-ऑफ़-द-हैंड रिलीज़ थी. अच्छी लेंथ पर लैंड हुई. गिल ने एक्रॉस द लाइन मारने का प्रयास किया. लेकिन गेंद स्टंप से टकराने से पहले उनके बल्ले से लगी. गिल ने नई गेंद के खिलाफ उन्होंने अच्छी शुरुआत की लेकिन गेंद पुरानी के खिलाफ उन्हें संघर्ष करना पड़ा. गिल चार चौके और एक छक्का लगाकर आउट हुए. गिल 45 के स्कोर पर पवेलियन लौटे.
14.1 ओवर: भारत 121/3
India Vs Australia LIVE SCORE: अब गिल का प्रहार
कप्तान के बाद अब गिल का प्रहार. गेंद ने लंबी दूरी तय की है. स्टोइनिस ने अच्छी लेंथ पर गेंद डाली थी. गिल ने एक्रॉस द लाइन स्विंग किया. जबरदस्त ताकत जनरेट की. गेंद उनके बल्ले के बीच वाले हिस्से में लगी और जिस तरफ सबसे बड़ा बाउंड्री है, उसे क्लीयर किया.
India Vs Australia LIVE SCORE: गिल का सफल रिव्यू
गिल ने रिव्यू लिया. यह रिव्यू सफल रहा. स्निको पर दिखा कि बल्ले से लगकर गेंद पैड पर लगी थी.
India Vs Australia LIVE SCORE: 100 पार स्कोर
भारत का स्कोर 100 पार हुआ. एक बार फिर वही शॉर्ट. कनेक्शन जबरदस्त था और गेंद स्टैंड में जाकर गिरी. ऑफ साइड के बाहर फुल गेंद थी. सूर्या गेंद तक पहुंचे और स्लॉग स्वीप करके शानदार छक्का जड़ा. गेंद मिडविकेट बाउंड्री से ऊपर उड़कर गई. इसके साथ ही भारत का स्कोर 100 पार हुआ.
12.3 ओवर: भारत 105/2
India Vs Australia LIVE SCORE: सूर्या के बल्ले से आया छक्का
सूर्यकुमार यादव के बल्ले से आया शानदार छक्का. स्लॉग स्वीप किया और गेंद बाउंड्री लाइन के पार भेजी. सूर्या इस शॉर्ट पर कंट्रोल पर नहीं थे, लेकिन गैप मिला.
12.3 ओवर: भारत 99/2
India Vs Australia LIVE SCORE: भारत को लगा दूसरा झटका
भारत को लगा दूसरा झटका. शिवम दुबे को जाना होगा. बोल्ड हुए. लेग स्टंप उखड़ गया उनका. 22 रन बना पाए. ओवर द विकेट से आए थे नेथन एलिस. स्लोअर ऑफ कटर. बैक ऑफ लेंथ. क्लिप करना चाहा था. लेकिन बैलेंस अच्छा नहीं था. दुबे एक चौका और एक छक्का लगाकर आउट हुए.
11.3 ओवर: भारत 88/2
India Vs Australia LIVE SCORE: भारत का स्कोर 100 के करीब
भारत का स्कोर 100 के करीब है. आखिरी ओवर से 13 रन आए हैं. लगता है संदेश पहुंच गया है, क्योंकि आखिरी ओवर से पहले रिंकू सिंह संदेश लेकर पहुंचे थे मैदान पर. भारत का रन रेट 8 के करीब है.
11.0 ओवर: भारत 88/1
India Vs Australia LIVE SCORE: शानदार छक्का
शिवम दुबे ने एडम जम्पा की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा है. गेंद ही खो गई है. उनके स्लॉट में गेंद थी और उन्होंने इसे स्क्रीन के बाहर भेज दिया है. फुलर गेंद थी. घुटने देके और उड़ा के मारा लॉन्ग ऑन के ऊपर से
10.2 ओवर: भारत 82/1
India Vs Australia LIVE SCORE: 10 ओवरों का खेल पूरा हुआ
10 ओवरों का खेल पूरा हुआ. भारत का रन रेट 7.5 का है. गिल आज बड़ी पारी खेलते दिख रहे हैं. वो सेट हो चुके हैं और धीरे-धीरे अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. आखिरी पांच ओवर में 37 रन आए हैं. भारत को अगर बड़ा स्कोर खड़ा करना है तो दोनों को गियर बदलना होगा.
10.0 ओवर: भारत 75/1
India Vs Australia LIVE SCORE: इस ओवर से आए सिर्फ 4 रन
इस ओवर से सिर्फ 4 रन आए हैं. अभिषेक के आउट होने के बाद शिवम दुबे आए हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि वह किस तरह बल्लेबाजी करते हैं. टीम इंडिया का रन रेट अभी 7 से ऊपर है और इसको बनाए रखने की होगी.
8.0 ओवर: भारत 62/1
Ind vs AUS LIVE: अभिषेक शर्मा आउट, भारतीय टीम को लगा पहला झटका
भारतीय टीम को पहला झटका विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के रुप में लगा है. पारी का आगाज करते हुए वह 21 गेंद में 133.33 की स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाकर ऐडम जंपा का शिकार बने हैं. उनका शानदार कैच टिम डेविड ने पकड़ा है.
Ind vs AUS LIVE: पहला पावरप्ले समाप्त, भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने ठोके 49 रन
भारतीय बल्लेबाजी पारी का पहला पावरप्ले समाप्त हो चुका है. भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवरों में बिना किली नुकसान के 49 रन बनाए हैं. अभिषेक शर्मा 22 गेंद में 13, जबकि अभिषेक शर्मा 18 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद हैं.
Ind vs AUS LIVE: अभिषेक का विस्फोट शुरु, जानें 3 ओवरों के बाद क्या है भारतीय टीम का स्कोर
भारतीय बल्लेबाजी पारी के 3 ओवर समाप्त हो चुके हैं. अभिषेक शर्मा शुरुआती ओवरों में ही काफी विध्वंसक नजर आ रहे हैं. टीम के लिए 9 गेंदो में वह 12 जबकि, गिल 8 गेंद में 7 रन बनाकर मैदान में जमें हुए हैं. टीम का स्कोर 3 ओवरों की समाप्ति के बाद 20 रन है.
Ind vs AUS LIVE: खेल शुरु, गिल और अभिषेक क्रीज पर, ड्वारश्विस कर रहे हैं गेंदबाजी
खेल शुरु हो गया है. भारत की तरफ से शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पारी का आगाज करने मैदान में आए हैं. वहीं विपक्षी टीम की तरफ से बेन ड्वारश्विस गेंदबाजी कर रहे हैं.
Ind vs AUS LIVE: ग्लेन मैक्सवेल सहित इन 4 खिलाड़ियों की हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी
चौथे टी20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में ग्लेन मैक्सवेल, ऐडम जंपा, जॉश फ़िलिपे और बेन ड्वारश्विस को शामिल किया गया है.
Ind vs AUS LIVE: 4 बदलाव के साथ चौथे T20I में उतरी है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), 2 मैथ्यू शॉर्ट, 3 जॉश इंग्लिस, 4 टिम डेविड, 5 जॉश फ़िलिपे, 6 मार्कस स्टॉयनिस, 7 ग्लेन मैक्सवेल , 8 बेन ड्वारश्विस, 9 ज़ेवियर बार्टलेट, 10 नेथन एलिस, 11 ऐडम जंपा
Ind vs AUS LIVE: बिना किसी बदलाव के मैदान में उतर रही है भारतीय टीम
भारत : 1 शुभमन गिल, 2 अभिषेक शर्मा, 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 तिलक वर्मा, 5 अक्षर पटेल, 6 वॉशिंगटन सुंदर, 7 जितेश शर्मा, 8 शिवम दुबे, 9 अर्शदीप सिंह, 10 वरुण चक्रवर्ती, 11 जसप्रीत बुमराह
Ind vs AUS LIVE:मिचेल मार्श ने जीता टॉस, भारत को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मुकाबला आज क्वींसलैंड स्थित कैरारा ओवल में खेला जा रहा है. जहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.














