Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में ठोका 6वां वनडे शतक, कोहली-संगाकारा को एक साथ पीछे छोड़ मचाई खलबली

Rohit Sharma Surpass Virat Kohli Kumar Sangakkara: रोहित ने जैसे ही ऑस्ट्रेलिया में अपना शतक पूरा किया, वैसे ही उन्होंने एक बड़ी रिकॉर्ड लिस्ट में कुमार संगाकारा और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने जड़ा 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रोहित शर्मा ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 50वां शतक जड़ा है.
  • वनडे में रोहित शर्मा के नाम अब ऑस्ट्रेलिया में किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड है.
  • रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में विदेशी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक वनडे शतक के मामले में कोहली और संगाकारा को पीछे छोड़ा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Rohit Sharma Surpass Virat Kohli Kumar Sangakkara: रोहित शर्मा ने सिडनी में हुए सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 50वां शतक जड़ा है. यह वनडे में उनका 33वां शतक है. रोहित शर्मा वर्ल्ड क्रिकेट के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पांच या उससे अधिक शतक जड़ा है. रोहित ने जैसे ही ऑस्ट्रेलिया में अपना शतक पूरा किया, वैसे ही उन्होंने एक बड़ी रिकॉर्ड लिस्ट में कुमार संगाकारा और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

कोहली-संगाकारा को पछाड़ा

रोहित शर्मा के नाम अब वनडे में किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड हो गया है. उन्होंने इस मामले में किंग कोहली और कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ा है. विराट कोहली और कुमार संगाकार ने ऑस्ट्रेलिया में विजिटिंग बल्लेबाज के तौर पर 5 वनडे शतक लगाए हैं. 

ऑस्ट्रेलिया में किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक वनडे शतक

  • 6 रोहित शर्मा (33 पारियां)
  • 5 विराट कोहली (32)
  • 5 कुमार संगकारा (49) 

रोहित का 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक

रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 50वां शतक जड़ा है. वनडे में अब उनके नाम 33 शतर है, जबकि टेस्ट में 12 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में पूर्व कप्तान ने 5 शतक जड़े हैं. वह तीनों प्रारूपों में पांच या अधिक शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं

रोहित शर्मा का सभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50वां शतक

  • - टेस्ट में 12
  • - वनडे में 33
  • - टी20 में पांच

रोहित शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ मिलकर 168 रनों की साझेदारी की. रोहित और कोहली अब वनडे में सबसे अधिक 150 से अधिक साझेदारी का रिकॉर्ड करने के मामले में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की बराबरी कर चुके हैं. सचिन-गांगुली की जोड़ी ने 12 मौकों पर ऐसा किया था. जबकि कोहली और रोहित के बीच यह वनडे में 12वीं बार 150 से अधिक रनों की साझेदारी हुई है. 

भारत ने 9 विकेट से जीता मुकाबला

रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम किया. इसी के साथ तीन मुकाबलों की सीरीज 2-1 पर समाप्त हुई. 

टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवरों में महज 236 रन पर सिमट गई. इस टीम के लिए कप्तान मिचेल मार्श (41) और ट्रेविस हेड (29) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोडे़, जबकि मैथ्यू शॉर्ट 30 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलियाई टीम 124 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी. मैट रेनेशॉ ने एलेक्स कैरी के साथ चौथे विकेट के लिए 67 गेंदों में 59 रन की पारी खेली. रेनेशॉ 58 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए. जबकि कैरी ने 37 गेंदों में 24 रन बनाए. इनके अलावा, कूपर कोनोली ने 23 रन का योगदान टीम के खाते में दिया.

Advertisement

इसके जवाब में शुभमन गिल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने 10.2 ओवरों में 69 रन की साझेदारी की. गिल 26 गेंदों में एक छक्के और 2 चौकों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए. यहां से रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. इन दोनों बल्लेबाजों ने 169 गेंदों में 168 रन की अटूट साझेदारी करते हुए भारत को महज 38.3 ओवरों में जीत दिलाई. रोहित 125 गेंदों में 121 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी इस पारी में 3 छक्के और 13 चौके शामिल रहे. वहीं, कोहली ने 81 गेंदों में 7 चौकों के साथ 74 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: चेज मास्टर विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाले इकलौते क्रिकेटर

Advertisement

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ बने सफेद गेंद क्रिकेट के बेताज बादशाह

Featured Video Of The Day
Food Safety: खाने के तेल का दोबारा इस्तेमाल खतरनाक! | FSSAI | Oil | Top News | Health Update
Topics mentioned in this article