छठ महापर्व 25 अक्टूबर से शुरू होकर चार दिनों तक मनाया जाएगा और लोग आस्था से इसे मनाने की तैयारी में हैं. छठ पर्व के लिए नदी और तालाबों की साफ-सफाई की जा रही है तथा बाजार में पूजा सामग्री की बिक्री जोरों पर है. पहले दिन व्रती नहाय-खाय करते हैं जिसमें कद्दू की सब्जी, चना की दाल और अरवा चावल का सेवन होता है.