प्रयागराज जिले के शेखपुर छतौना गांव के युवक ने सऊदी अरब से पासपोर्ट जब्त होने और मजदूरी की आपबीती बताई. युवक ने बताया कि उसे ऊंट चराने के लिए रेगिस्तान में जबरदस्ती रखा गया है और वह अपने परिवार से दूर फंसा हुआ है. वीडियो में युवक ने अपनी पत्नी और ससुर पर आरोप लगाते हुए अपनी मां के पास लौटने की भावुक अपील की है.