IND vs AUS 1st Test: जडेजा के बाद अश्विन ने भी मचाया धमाल, ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम का किया शिकार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 5 विकेट लेकर बड़ा कारनामा कर दिया है.

IND vs AUS 1st Test: जडेजा के बाद अश्विन ने भी मचाया धमाल, ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम का किया शिकार

जडेजा के बाद अश्विन ने भी किया बड़ा धमाल

नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 5 विकेट लेकर बड़ा कारनामा कर दिया है. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 223 रन की बढ़त बनाई थी. अश्विन से पहले जडेजा ने भी पहली पारी में कंगारू टीम के 5 विकेट झटके थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी ने 7 विकेट चटकाए.

जडेजा के बाद अश्विन का भी कारनामा
मैच में भारत ने पूरी तरह से पकड़ बना ली है. ऑस्ट्रेलिया ने 88 के स्कोर पर अपने 9 विकेट गंवा दिए हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 400 के स्कोर पर सिमट गई थी. वहीं भारत ने मेहमान टीम को पहली पारी में 177 के स्कोर पर समेट दिया था. टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 120 रन की पारी खेली. अक्षर पटेल ने 84 रन बानाए. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी 70 रनों का योगदान दिया. जिसके चलते भारत 400 के आंकड़े तक पहुंच पाया. वहीं आखिर में आकर मोहम्मद शमी ने भी 47 गेंद में 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.  

SPECIAL STORIES:


ऑस्ट्रेलियाई चैनल ने नागपुर पिच पर उठाया सवाल, तो वसीम जाफर ने दिया ऐसा मजेदार जवाब

क्या सुपर से ऊपर रिकॉर्ड है, ब्रेडमैन के बाद रोहित शर्मा केवल दूसरे बल्लेबाज

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com