Ind vs Aus 1st Semifinal: "सिर्फ एक ही गेंद काफी है", वरुण ने हेड को किया चलता, तो झूम उठा सोशल मीडिया

Travis Head: ट्रेविस हेड जब तक क्रीज पर रहे, भारतीय फैंस की सांसें गले में अटकी रहीं. बहरहाल, उनके तेवर वरुण ने जल्द ही खत्म कर दिए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Champions Trophy 2025:
नई दिल्ली:

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में एक दिन पहले ही न्यूजलैंड को 44 से रन हराने के तुरंत बाद ही कंगारू लेफ्टी ट्रेविस हेड (Travis Head) का सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना बताने के लिए काफी था कि वह सेमीफाइनल में भारत के लिए कितने अहम थे. और जब पहले ही ओवर में शमी से हेड का मुश्किल कैच अपनी ही गेंद पर छूटा, तो फैंस के चेहरे पर उदासी पसर गई. बहरहाल, गनीमत यह रही कि उदासी जल्द ही खत्म हो गई, जब वरुण ने हेड को अपनी खेली पहली ही गेंद पर मानो बता दिया, "तु्म्हारे लिए एक ही गेंद काफी है." कुल मिलाकर ट्रेविस हेड का "टेरर" जल्द ही खत्म हो गया, तो करोड़ों भारतीय फैंस की खुशी देखने लायक थी, जो सोशल मीडिया पर चू-चू कर टपकी. आप खुद देख सकते हैं. रचनात्मक कलाकार तुरंत ही प्रकट हो गए. मानो बस वे विकेट गिरने भर का इंतजार ही कर रहे थे

ट्रेविस हेड का विकेट गिरने पर ये चारों तस्वीरें पूरे देशे की मनोदशा बताने के लिए काफी हैं

' वरुण ने ट्रेविस हेड के तेवरों पर जल्द ही लगाम लगा दी

निश्चित तौर पर यह मैच में अंतर पैदा करने वाला विकेट है

Advertisement

यह भारत का रिएक्शन है!

Featured Video Of The Day
India Wins Semifinal Against Australia: Virat Kohli को मिला Player Of The Match Award