IND vs AFG: "हम सुपरओवर में..." अफगानिस्तान के कप्तान ने भारत से मिली हार के बाद दिया बड़ा बयान

भारत और अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ मुकाबला काफी रोमांचक रहा. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते रोहित शर्मा के नाबाद शतक और रिंकू सिंह की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Ibrahim Zadran: अफगानिस्तान के कप्तान ने बताया दूसरे सुपर ओवर में हारने के बाद कही ये बात

भारत और अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ मुकाबला काफी रोमांचक रहा. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते रोहित शर्मा के नाबाद शतक और रिंकू सिंह की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए. अफगानिस्तान ने इसके जवाब में हमनुल्लाह गुरबाज (50), कप्तान इब्राहिम जदरान (50) और गुलबदीन नईब (नाबाद 55 रन) के अर्धशतकों की मदद से 212 रन बनाए. जिसके बाद मैच टाई हुआ. इसके बाद मैच के फैसले के लिए सुपर ओवर हुआ. हालांकि, पहला सुपर ओवर टाई हुआ. अफगानिस्तान ने पहले सुपर ओवर में 16 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 17 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत ने रोहित शर्मा के दो छक्कों के दम पर 16 रन बनाए. पहला सुपर ओवर टाई होने के बाद मैच के परिणाम के लिए दूसरा सुपर ओवर हुआ. दूसरे सुपर ओवर में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए और अफगानिस्तान को जीत के लिए 12 रनों का लक्ष्य दिया. रवि बिश्नोई ने दो विकेट झटके और भारत को जीत दिलाई. ऐसे भारत ने एक रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की.

वहीं भारत से मिली हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,"हम अपने ऑवरऑल प्रदर्शन से खुश हैं. हमने अच्छा क्रिकेट खेला, दुर्भाग्य से हम सुपरओवर में हार गए. इस सीरीज से हमें काफी सकारात्मक चीजें मिलीं और यह अनुभव हमें आगामी टी20 विश्व कप में मदद करेगा.' इन 3 खेलों में लड़कों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. हमने टी-20 में इस तरह की क्रिकेट कभी नहीं खेली, खासकर भारत के खिलाफ और बल्लेबाजी विभाग में भी. वास्तव में खुशी है. हम इस सीरीज से कुछ सकारात्मक बातें सीखेंगे और टी20 विश्व कप में थोड़ा सुधार करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AFG: रोमांचक मुकाबला टाई, सुपर ओवर... फिर सुपर ओवर... भारत ने ऐसे अफगानिस्तान को दी मात

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AFG: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज, मैक्सवेल, सूर्यकुमार यादव को एक साथ छोड़ा पीछे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: New Delhi Seat पर दिलचस्प होती सियासी लड़ाई, Kejriwal को टक्कर देंगे Parvesh Verma?
Topics mentioned in this article