IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टी20 टीम का ऐलान, रोहित और विराट की हुई वापसी

IND vs AFG T20I: बातें इस तरह की भी हो रही थीं कि रोहित और विराट कोहली दोनों ही अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज से बाहर रहेंगे, लेकिन चयन समिति वास्तव में शीर्ष 15 खिलाड़ियों को टीम में चुनना चाहती थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IND vs AFG T20I: रोहित और विराट दोनों ही विश्व कप के बाद टी20 टीम में लौटे हैं.
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज (IND vs AFG T20I) का ऐलान कर दिया है. दिग्गज नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों की वापसी हुई है. सीरीज का आगाज 11 जनवरी से मोहाली में होने जा  रहा है.  इन दोनों दिग्गजों की पुष्टि की वजह से ही टीम के ऐलान में देरी हो रही थी. बातें इस तरह की भी हो रही थीं कि रोहित और विराट कोहली दोनों ही अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज से बाहर रहेंगे, लेकिन चयन समिति वास्तव में शीर्ष 15 खिलाड़ियों को टीम में चुनना चाहती थी. और बीसीसीआई के आल अधिकारियों का भी यही मत था कि जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले इकलौती द्विपक्षीय सीरीज में शीर्ष पंक्ति के तमाम खिलाड़ी हिस्सा लें. और बोर्ड विराट और रोहित दोनों को राजी करने में सफल रहा. अफगानिस्तान के खिलाफ घोषित 16 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है:

यह भी पढ़ें:  

IND vs AFG T20I: ये 2 दिग्गज अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से हुए बाहर

बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, सिर्फ 12 साल की उम्र में किया रणजी ट्रॉफी में आगाज, जानें कौन है इस मामले में अव्वल

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैसमन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार

Advertisement
Advertisement

ये हुए चोट के कारण बाहर

अगर पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली टीम से तुलना करें, तो इस टीम में चोटिल ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को जगह नहीं मिली है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही तीसरे मुकाबले में यादव चोटिल हो गए थे, जबकि हार्दिक पांड्या विश्व कप से ही बाहर चल रहे हैं. 

Advertisement

इन्हें भी रखा गया बाहर

पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में श्रेयस अय्यर भी थे, तो हिस्सा मोहम्मद सिराज भी थे, लेकिन अब ये दोनों ही अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में नहीं हैं. इन दोनों के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है. वहीं, रवींद्र जडेजा भी रेस्ट पर चले गए हैं.  वहीं, निजी कारणों के कारण दक्षिण अफ्रीका नहीं जा सके दीपक चाहर भी टीम में नहीं हैं. वहीं, ईशान किशन को भी टीम में नहीं लिया गया है और इस बार दूसरे विकेटकीपर के तौर पर सेलेक्टरों ने संजू सैसमन को टीम में जगह दी है.

Advertisement

इस ऑलराउंडर की भी हुई वापसी

अब जबकि हार्दिक पांड्या चोटिल चल रहे हैं, तो चयन समिति ने उनकी भरवाई मुंबई के शिवम दुबे से करने की कोशिश की है, जो काफी लंबे समय बाद लौटे हैं. शिवम दुबे भारत के लिए 18 टी20 और एक वनडे मैच खेल चुके हैं. हालृांकि, दुबे पिछले साल अक्टूबर में हुए एशियाई खेलों के लिए चुनी गई भारतीय टीम में थे, लेकिन इन खेलों में दूसरी पंक्ति की टीम को भेजा गया था. 
 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Chhattisgarh के कलाकारों ने बनाई गंगा को नुकसान न पहुंचाने वाली अद्भुत मूर्तियां
Topics mentioned in this article