IND vs AFG: "मुझे पता था कि अगर..." रवि बिश्नोई ने बताया सुपर ओवर को लेकर क्या था प्लान, कप्तान ने कही थी ये बात

Ravi Bishnoi: भारत और अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरु में हुए सीरीज के तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दो सुपर ओवर खेले गए. दूसरे सुपर ओवर में रवि बिश्नोई की गेंदबाजी के दम पर भारत ने जीत दर्ज की.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ravi Bishnoi: रवि बिश्नोई ने बताया सुपर ओवर को लेकर क्या था प्लान

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के नाबाद शतक और रिंकू सिंह के नाबाद अर्द्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 212 रन बनाए और अफगानिस्तान को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने भी 212 रन बनाए, जिसके चलते मैच टाई हुआ और विजेता का फैसला करने के लिए सुपर ओवर हुआ. अफगानिस्तान ने सुपर ओवर में 16 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने भी 16 रन बनाए. पहला सुपर ओवर भी टाई होने के बाद दूसरा सुपर ओवर हुआ जिसमें भारत ने 11 रन बनाए. दूसरे सुपर ओवर में भारत के लिए गेंदबाजी कौन करेगा, इसको लेकर काफी देर तक माथापच्ची हुई.

रोहित शर्मा ने पहले आवेश खान को गेंद थमाई थी और लग रहा था कि आवेश खान भारत के लिए गेंदबाजी करेंगे, लेकिन रोहित शर्मा ने आखिरी मौके पर अपना फैसला बदल लिया और गेंद रवि बिश्नोई को थमाई. रवि बिश्नोई ने पहली ही गेंद पर मोहम्मद नबी को आउट किया. रवि बिश्नोई ने इसके बाद तीसरी गेंद पर गुरबाज को पवेलियन की राह दिखाई और भारत को जीत दिला दी. वहीं मैच के बाद रवि बिश्नोई ने कहा कि वो काम पूरा करने को लेकर आश्वस्त थे.

Advertisement

रवि बिश्नोई ने कहा,"मैं और आवेश दोनों ही दूसरे सुपर ओवर के लिए तैयार थे. लेकिन जब रोहित भाई ने देखा कि दोनों दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तो उन्होंने मुझे गेंदबाजी करने के लिए कहा."

Advertisement

रवि बिश्नोई ने कहा,"दबाव था, दिल की धड़कन तेज़ थी, लेकिन मैं काम पूरा करने को लेकर आश्वस्त था. मुझे कप्तान ने कहा था कि मैं गेंदबाजी करूंगा - मुझे पता था कि अगर मैं बैक ऑफ लेंथ गेंद फेंकूंगा तो उनके लिए यह आसान नहीं होगा, बैक-फुट पर शॉट मारना मुश्किल होगा. सुपर ओवर के दौरान बचाव करने में बहुत आनंद आता है. जिस तरह से गेंद मेरे हाथ से निकल रही है उससे मैं खुश हूं. मेरा एकमात्र विचार यह सुनिश्चित करना है कि बल्लेबाज खुद को केवल एक प्रकार की डिलीवरी का आदी न बना ले, मैंने नेट्स और घरेलू स्तर पर अपनी लेग-स्पिन पर काम किया है."

Advertisement

बिश्नोई ने आगे कहा,"मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं और अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं. मैं रणजी ट्रॉफी में भी बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा. मैं लेग ब्रेक गेंदबाजी करने की भी कोशिश कर रहा हूं. मुझे रणजी ट्रॉफी में गेंदबाजी करने में भी कुछ मदद मिली."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AFG: "हम सुपरओवर में..." अफगानिस्तान के कप्तान ने भारत से मिली हार के बाद दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: "हमारे दिमाग में 8-10 खिलाड़ी..." रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप की टीम को लेकर दिया दो टूक बयान

Featured Video Of The Day
Republic Day Parade 2025: आजाद भारत का पहला बड़ा इम्तिहान, चुनौतियों भरे देश के पहले चुनाव
Topics mentioned in this article