Ind vs Afg 3rd T20I: अफगानी कोच ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 की रणनीति का किया खुलासा ट्रॉट बोले कि...

Ind vs Afg: हालांकि, शुरुआती दोनों टी20 मैचों में अफगानिस्तान ने बल्लेपबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अनुभवी बॉलिंग अटैक खासकर राशिद खान के बिना उसके लिए खासी मुश्किल रही. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Ind vs Afg 3rd T20I: जोनाथन ट्रॉट की निगरानी में अफगान टीम में सुधार दिख रहा है
बेंगलुरु:

अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा है कि उनके गेंदबाजों को तीसरे और आखिरी टी20 मैच (ind vs Afg 3rd t20i) में भारतीय बल्लेबाजों पर बीच के ओवरों में दबाव बनाना होगा. अफगानिस्तान तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैच हार चुका है. ट्रॉट ने तीसरे मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं चाहूंगा कि कल हम पूरे 40 ओवर अच्छा प्रदर्शन करें और बीच के ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनायें.' उन्होंने कहा, ‘हमें जून में विश्व कप खेलना है तो ऐसा करना होगा.' अफगानिस्तान को स्टार स्पिनर राशिद खान की कमी खली है जिनकी वापसी को लेकर टीम प्रबंधन हड़बड़ी नहीं दिखाना चाहता.

यह भी पढ़ें:

IND vs AFG 3rd T20: क्लीन स्वीप पर टीम इंडिया कि निगाहें, आखिरी टी20 में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, ऐसा बन रहा समीकरण

IND vs AFG 2024: "तो फिर विराट अपना...", टी20 में वापसी के बाद कोहली को आकाश चोपड़ा ने दे दी बड़ी चेतावनी

ट्रॉट ने कहा, ‘हम उसकी चोट को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वह सौ फीसदी फिट हो. इस तरह की सर्जरी के बाद वापसी में हड़बड़ी नहीं होनी चाहिए.उसे समय देना जरूरी है और वह काफी मेहनत कर रहा है.' अपने बल्लेबाजों की नाकामी पर कोच ने कहा कि उन्होंने पिछले कुछ अर्से में टी20 क्रिकेट कम खेला है.

उन्होंने कहा, ‘हमने हाल ही में ज्यादा टी20 खेला नहीं है. हमने 50 ओवरों का विश्व कप और एशिया कप खेला और उससे पहले एक श्रृंखला खेली. उम्मीद है कि हम जल्दी लय पकड़ेंगे.' हालांकि, शुरुआती दोनों टी20 मैचों में अफगानिस्तान ने बल्लेपबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अनुभवी बॉलिंग अटैक खासकर राशिद खान के बिना उसके लिए खासी मुश्किल रही. 


 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Tejpratap Yadav के खिलाफ Tejashwi Yadav ने खोला मोर्चा | Syed Suhail
Topics mentioned in this article