जानिए कैसी है अब सौरव गांगुली की हालत, अस्पताल से आया आधिकारिक बयान

गांगुली को इस साल की शुरुआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ हृदय संबंधी समस्याओं के बाद उनकी आपातकालीन एंजियोप्लास्टी की गई थी. उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल भी कोविड  पॉजिटिव हुए थे. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गांगुली की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोविड पॉजिटिव हो गए बीसीसीआई अध्यक्ष
दोनों टीके लगवा चुके हैं गांगुली
इसी साल पहले भी हुए थे अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली:

बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की हालत स्थिर बनी हुई है. 

यह पढ़ें- SA vs IND 1st Test : राहुल द्रविड़ ने निभाई परंपरा, इस अंदाज में की चौथे दिन के खेल की शुरूआत

"अस्पताल में दाखिले के दूसरे दिन बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष हेमोडायनामिक रूप से स्थिर बताए जा रहे हैं. वह कल रात अच्छी तरह से सोए और नाश्ता और दोपहर का भोजन किया. अस्पताल से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि, "डॉ सरोज मंडल, डॉ सप्तर्षि बसु और डॉ सौतिक पांडा का मेडिकल बोर्ड उनके स्वास्थ्य की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है."

अस्पताल रिलीज पर वुडलैंड्स के एमडी और सीईओ डॉक्टर रूपाली बसु के हस्ताक्षर किए. गांगुली, जिन्हें दोहरा टीका लगाया गया है, उनको सोमवार देर शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और अस्पताल के एक बयान में कहा गया है कि पूर्व क्रिकेटर की हालत अब स्थिर है. 

यह  पढ़ें- पापा 'वॉर्नर' की तरह ही आक्रमक पुल शॉट खेलकर बेटी इंडी ने जीता दिल, देखें Video

अस्पताल के डॉक्टरों ने एनडीटीवी को सूचित किया कि गांगुली के सैंपल का ओमिक्रोन वेरियंट का टेस्ट किया जा रहा है. गांगुली को इस साल की शुरुआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ हृदय संबंधी समस्याओं के बाद उनकी आपातकालीन एंजियोप्लास्टी की गई थी. उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल भी कोविड  पॉजिटिव हुए थे. 

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

. ​

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Lieutenant Colonel बने, अब इतने Lakh रुपए मिलेगी Salary! | Javelin | Indian Army