धवन के साथ Chill कर रही यह 'Mystery girl' कौन है, जो पंजाब किंग्स के हर मैच में नजर आती है

IPL News: हर बार की तरह इस आईपीएल में भी मिस्ट्री गर्ल (IPL 2021 mystery girls) ने फैन्स को दिवाना बना दिया है. इस बार पंजाब किंग्स के मैच के दौरान नजर आने वाली मिस्ट्री गर्ल ने खूब सुर्खियां बटोरी है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
धवन के साथ Chill कर रही यह Mystery girl कौन है

IPL News: हर बार की तरह इस आईपीएल में भी मिस्ट्री गर्ल (IPL 2021 mystery girls) ने फैन्स को दिवाना बना दिया है. इस बार पंजाब किंग्स के मैच के दौरान नजर आने वाली मिस्ट्री गर्ल ने खूब सुर्खियां बटोरी है. यही नहीं वह मिस्ट्री गर्ल पंजाब किंग्स (IPL Punjab Kings mystery girl) के यू-ट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पर लगातार पंजाब के खिलाड़ी का इंटरव्यू लेती दिखाई देती है और साथ ही मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में टीम पंजाब को चीयर करती हुई लगातार नजर आती है. सोशल मीडिया पर फैन्स इस मिस्ट्री गर्ल के बारे में जानने को लेकर लगातार ट्वीट करते रहते हैं लेकिन अब उस मिस्ट्री गर्ल के बारे में पता चल गया है. 

"कार्तिक विश्व कप के लिए टिकट न खरीदें क्योंकि..." सोशल मीडिया व दिग्गजों ने की तारीफ

बता दें कि पंजाब किंग्स की टीम के साथ दिखने वाली मिस्ट्री गर्ल का नाम शशि धीमन (Shashi Dhiman) है और वो  स्टैंड अप कॉमेडियन भी हैं. उनके स्टैंड अप कॉमेडी वाले शो काफी पॉपुलर भी हैं. वो चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और उन्हें पंजाबी बोलना आता है जिसके कारण उनके द्वारा खिलाड़ियों पर बनाए गए वीडियो खूब वायरल भी होते हैं.  बता दें कि शशि के वीडियो काफी पॉपुलर होते हैं. 

Advertisement

विराट कोहली के खराब फॉर्म पर माइकल वॉन ने किया रिएक्ट, दे दी ऐसी सलाह

Advertisement

अभी हाल ही में उन्होंने पंजाब किंग्स के दिग्गज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का इंटरव्यू लिया था जिसमें धवन गाना गाते दिखे थे, वह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.   

Advertisement

बल्लेबाजी करने से पहले धोनी अपने बल्ले को चबाते दिखे, अमित मिश्रा ने बताया, आखिर माही ऐसा क्यों करते हैं

Advertisement

आईपीएल में पंजाब किंग्स के सफर की बात की जाए तो इस टीम ने अबतक 11 मैच खेले हैं जिसमें 5 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए पंजाब को अपने आने वाले मैच को हर हाल में जीतना होगा.

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ में पहुंचने के आसार लगभग 3 %, बाकी टीमों का है यह हाल

Featured Video Of The Day
Justin Trudeau के Resign के बाद Canada को नया नेता चाहिए, क्या सुधरेंगे India-Canada Relations?