क्या IPL Auction में हो गई है सचमुच बड़ी गलती, VIDEO में देखिए कैसे खलील अहमद को दिल्ली नहीं मुंबई इंडियंस ने खरीदा था

हैरानी की बात ये है कि मुंबई इंडियंस ने इस बात का विरोध भी नहीं किया. हालांकि एक बार दिल्ली ने 5.5 करोड़ की बोली लगाने के लिए अपना पैडल हल्का सा उठाया था लेकिन बाद में उसे वापस नीचे रख दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मुंबई के टीम मालिकों ने भी इस बात का विरोध नहीं किया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आईपीएल ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को हुआ पूरा
  • खलील अहमद को खरीदने को लेकर हुआ कन्फ्यूजन
  • अब खलील दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ऑक्शन के दौरान नहीं खरीदे गए खिलाड़ियों की संख्या 76 रही, जिसमें 22 खिलाड़ी ऐसे रहे जो हाई प्रोफाइल वाले रहे. जिसमें सुरेश रैना, शाकिब अल हसन और इयान मॉर्गेन जैसे खिलाड़ी भी शामिल रहे. मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना (Suresh Raina Unsold) भी अनसोल्ड रहे जिसने हर किसी को चौंका दिया, लेकिन आईपीएल ऑक्शन के दौरान एक ऐसी गलती भी हुई जिसके बारे में जानकर हर  किसी को काफी हैरानी होती है. हर कोई हैरान है. फैन्स को भी समझ नहीं आ रहा कि आखिर ये ऐसा कैसे हो गया.

यह पढ़ें- "महेंद्र सिंह धोनी को अब रैना पर भरोसा नहीं रहा", जानिए न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ने ऐसा क्यों कहा


दरअसल आईपीएल ऑक्शन में मुख्य नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स नीलामी के पहले दिन शनिवार को जब श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के लिये बोली लगा रहे थे तब वे बेहोश होकर नीचे गिर गये थे, उनकी हालत ठीक नहीं थी तो उनकी जगह चारू शर्मा को नीलामी करवाए जाने के लिए बुलाया गया. चारू शर्मा खेलों की दुनिया में एक जाना माना चेहरा रहे हैं. आप वीडियो देखिए पूरी कहानी समझ में आ जाएगी.

ऑक्शन के दौरान ऐसा लगता है चारू शर्मा से एक बड़ी गलती हो गई. जब दिल्ली कैपिटल्स और मुबंई इंडियंस खलील अहमद के लिए बोली लगा रही थी. दिल्ली कैपिटल्स ने खलील को 5.25 करोड़ रूपयों में खरीदा है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के मालिक कुमार ग्रांधी खलील के लिए पांच करोड़ रुपयों की बोली लगाते नजर आ रहे हैं लेकिन चारू शर्मा ने 5.25 करोड़ में खलील को दिल्ली के लिए बिका हुआ बता दिया. हैरानी की बात ये है कि मुंबई इंडियंस ने इस बात का विरोध भी नहीं किया. हालांकि एक बार दिल्ली ने 5.5 करोड़ की बोली लगाने के लिए अपना पैडल हल्का सा उठाया था लेकिन बाद में उसे वापस नीचे रख दिया. 

यह भी पढ़ें- NZ vs SA : पहले ही दिन 95 रन पर ऑल आउट हुई अफ्रीका की टीम, मैट हेनरी ने झटके 7 विकेट

आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में इस बार कुल 204 खिलाड़ियों को खरीदा गया, जिसमें 67 विदेशी खिलाड़ी रहें. वहीं, कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी रहे जिसे ऑक्शन के दौरान नहीं खरीदा गिया.

Advertisement

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

Featured Video Of The Day
Vaishno Devi में Landslide के वक्त क्या-क्या हुआ? चश्मदीदों ने बताया | Jammu Kashmir | Top News