युजवेंद्र चहल बने राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान ! आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मिली जानकारी

बता दें कि IPL 2022 के लिए हुए ऑक्शन में टीम ने चहल को साढ़े छह करोड़ रुपये में खरीदा था.   

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
य़ुजवेंद्र चहल जहां भी जाते हैं मस्ती अपने आप शुरू हो जाती है
नई दिल्ली:

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)अब विराट कोहली की आरसीबी नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से खेलते हुए नजर आएंगे. चहल ने राजस्थान टीम का कैंप ज्वाइन भी कर लिया है. राजस्थान रायल्स की टीम ने आज सभी को चौंकाते हुए एक ट्वीट किया जिसमें युजवेंद्र को राजस्थान रायल्स (Rajasthan Royals) का कप्तान बनाया गया है. 

यह भी पढे़ं- झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली दुनिया की पहली गेंदबाज बनी

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जहां भी होते हैं वहीं पर उनकी मस्ती शुरू हो जाती है. बताया जा रहा है कि युजवेंद्र ने आर आर के ट्विटर हैंडल अकाउंट से खुद ही ये पोस्ट शेयर किया है.

यह पढ़ें- INDW vs ENGW : इंग्लैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया, विश्वकप में भारत की दूसरी हार

थोड़ी देर के लिए किसी को भी यकीन नहीं हुआ लेकिन जब इस पर संजू सैमसन का रिएक्शन आया तो पता चला कि ये सब बस एक दूसरे की मौज ली जा रही है. 

Advertisement

इसके बाद बात यहीं नहीं रुकी आर आर के अकाउंट से कई ट्वीट किए गए जिसमें युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मौज ली गई है. एक ट्वीट में लिखा गया है कि वे अपने अकाउंट से 10000 Retweet कर दें तो उनको जोस बटलर के साथ ओपनिंग करने का मौका मिलेगा.

सबसे आखिरी में एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें ये बताया गया कि पृथ्वी के चारों तरफ चंद्रमा क्यों घूमता है, वीडियो के मुताबिक युजवेंद्र चहर की चंद्रमा को धरती के चारों तरफ स्पिन किया था. बता दें कि IPL 2022 के लिए हुए ऑक्शन में टीम ने चहल को साढ़े छह करोड़ रुपये में खरीदा था.   

Advertisement

 

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

Featured Video Of The Day
War News Hindi: North Korea का तानाशाह Kim Jong का क्या है Drone Plan