इमाम-उल-हक फनी अंदाज में हुए स्टंप, याद आए 'चाचाजान' इंजमाम उल हक, जानिए क्यों..

SL vs PAK: पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ है जिसने हर किसी को चौंका दिया है. दरअसल पाकिस्तानी ओपनर इमाम-उल-हक (Imam Ul Haq) जिस तरह से स्टंप आउट हुए उससे सभी को उनके चाचा इंजमाम उल हक (Imam Ul Haq uncle Inzamam-ul-Haq) की याद आ गई.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इमाम-उल-हक फनी अंदाज में हुए स्टंप, लोगों को याद आए 'चाचाजान' इंजमाम उल हक

SL vs PAK: पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ है जिसने हर किसी को चौंका दिया है. दरअसल पाकिस्तानी ओपनर इमाम-उल-हक (Imam Ul Haq) जिस तरह से स्टंप आउट हुए उससे सभी को उनके चाचा इंजमाम उल हक (Imam Ul Haq uncle Inzamam-ul-Haq) की याद आ गई. हुआ ये कि इमाम स्पिनर Ramesh Mendis की गेंद पर स्टंप आउट हो गए. लेकिन वो जिस तरह से आउट हुए उसपर कोई विश्वास ही नहीं कर पा रहा था. पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान रमेश मेंडिस की गेंद को इमाम मिस कर गए लेकिन विकेटकीपर ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज को स्टंप कर दिया. 

* मैं कर सकता हूं विराट की बैटिंग की समस्या को दूर, मुझे उनके साथ चाहिए 20 मिनट, ग्रेट गावस्कर ने कहा 

बेन स्टोक्स के वनडे से संन्यास के बाद भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने जाहिर की यह बड़ी चिंता, बोले कि...

Advertisement

यासिर शाह ने दिलायी वॉर्न की बॉल ऑफ सेंचुरी की याद, कुसल मेंडिस बस देखते रह गए, video

Advertisement

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement

हुआ ये कि गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद बाहर की तरफ गई जिससे बल्लेबाज मिस कर गया. लेकिन यहां पर बैटर इमाम ने लेजीपन दिखाया और अपना पिछला पैर पिच पर रखने में देरी कर दी. इसी को भांपते हुए श्रीलंकाई विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने तेजी से गेंद को स्टंप पर मार दी.

Advertisement

— Foxtrot Sierra ???????? (@FS801209) July 19, 2022 हालांकि निरोशन डिकवेला को भी भरोसा नहीं था कि बल्लेबाज स्टंप आउट हो जाएगा. यही कारण रहा कि टीवी अंपायर ने कई बार रिप्ले देखा और पाया कि इमाम का पिछला पांव समय रहते क्रीज के अंदर नहीं रखा पाया था. ऐसे में थर्ड अंपायर ने इमाम को आउट करार दे दिया. 

अंपायर का फैसला आते ही इमाम के होश उड़ गए और उनके पास वापस पवेलियन जाने के सिवाय कोई दूसरा चारा नहीं था. वहीं, श्रीलंकाई खिलाड़ी इस विकेट का जश्न मनानें लगे. दूसरी ओर श्रीलंका के बालकनी पर सभी खिलाड़ी हैरान रहकर इस विकेट का जश्न मनाते हुए नजर आए. 

वैसे इमाम ने 73 गेंद पर 35 रन की पारी खेली, पहले विकेट के लिए अब्दुल्ला शफीक के साथ इमाम ने 87 रन की पार्टनरशिप की. सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. लोगों ने इमाम की तुलना उनके चाचा जान इंजमाम उल हक से करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि इंजमाल भी अपने क्रिकेट करियर के दौरान लेजी क्रिकेटर के तौर पर जाने गए थे.  पाकिस्तान को श्रीलंका ने 342 रन का टारगेट दिया है. 

Featured Video Of The Day
Waqf Law: CJI ने सरकार से पूछा, वक्‍फ बाई यूजर क्‍यों हटाया? | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article