'मैंने बोला हार्दिक को गेंद...', IIT बाबा के दावे ने फैंस को चौंकाया, बताया कैसे जिताया भारत को टी20 विश्व कप फाइनल

IIT Baba Abhay Singh Statement on Cricket Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में IITan बाबा क्रिकेट को लेकर बड़ा दांवा करते हुए नज़र आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IIT Baba Abhay Singh Statement on Cricket Viral Video

IIT Baba Abhay Singh Statement on Cricket Viral Video: महाकुंभ में आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियर होने का दावा कर 'आईआईटन बाबा' के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इलाहाबाद में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान सोशल मीडिया पर इनका वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. कभी ये अपनी निजी ज़िन्दगी को लेकर बातचीत करते नजर आये तो कभी कैसे आईआईटी मुंबई से वो महाकुंभ (Iitian baba in Maha kumbh) में पहुंचे. इन सबके बीच IITan बाबा ने एक बार फिर खुद को चर्चाओं में शामिल कर लिया है और इस बार विषय है क्रिकेट का. IIT बाबा (IIT Baba Viral Video on Cricket) से जब सवाल किया गया की क्या आप क्रिकेट देखते है इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा की हां देखता हूँ और मैच जिताया भी है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बाबा ये दांवा करते हुए नज़र आ रहे है की टी20 विश्व कप में उन्होंने भारत को जिताया है, बाबा ने कहा की मैं रोहित शर्मा से कह रहा था की हार्दिक को गेंदबाज़ी दो, लेकिन रोहित उनकी बात नहीं सुन रहे थे. 

Advertisement

इससे पहले जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि अभय सिंह का कृत्य गुरु-शिष्य परंपरा और संन्यास के खिलाफ है. गिरि ने सोमवार को पीटीआई से कहा, "वह (सिंह) साधु नहीं बने थे. वह लखनऊ से ऐसे ही यहां आ गए और स्वयंभू साधु बनकर घूम रहे थे." उनके अनुसार, सिंह प्रयागराज में महाकुंभ में महंत सोमेश्वर गुरु के साथ आए थे. गिरि ने कहा, "वह एक शिक्षित पागल है. उसने सोशल मीडिया पर अपने गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इसलिए उन्हें अखाड़े के शिविर और उसके आसपास आने से प्रतिबंधित कर दिया गया है."

Advertisement

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने सोशल मीडिया पर कहा कि जब अखाड़े के सदस्यों ने उन्हें वहां रहने से मना कर दिया, तो उन्होंने अखाड़ा छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि अखाड़े में चार-पांच दिन रुककर अखाड़े की कार्यप्रणाली देखने की उनकी योजना थी. उन्होंने कहा कि प्रसिद्धि मिलने के बाद सब कुछ गलत हो गया.

Advertisement

(PTI इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump ने Putin पर लगाया रूस को बर्बाद करने का आरोप