IND vs ENG: "भारत आगे निकल गया तो उसका पीछा करना..." पूर्व अफ्रीकी कप्तान ने चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को दी 'वार्निंग'

Graeme Smith warning to Ben Stokes and Company: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि इंग्लैंड राजकोट में शर्मनाक हार के बाद भी अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जाएगी और अपने प्लान पर बनी रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Graeme Smith: पूर्व अफ्रीकी कप्तान ने चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को दी 'वार्निंग'

Graeme Smith warning to England ahead 4th Test: इंग्लैंड के पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत के दौरे से पहले तक बैजबॉल को लेकर काफी चर्चा थी. भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, वो भी तब जब टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 196 रनों की बढ़त हासिल की थी.  जिसके बाद बैजबॉल को लेकर चर्चाएं और अधिक होने लगी. लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने 'जैसबॉल' से 'बैजबॉल' का जवाब दिया और सीरीज में शानदार वापसी की. लेकिन इसके बाद भारत ने सीरीज में वापसी की और सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को 106 रनों से हराया तो राजकोट में हुए सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 434 रनों की ऐतिहासिक जीत हासिल की. ऐसे में बेन स्टोक्स एंड कंपनी बैजबॉल के सहारे एक बार फिर सीरीज में वापसी की करेगी. हालांकि, इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि इंग्लैंड राजकोट में शर्मनाक हार के बाद भी अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जाएगी और अपने प्लान पर बनी रहेगी.

ग्रीम स्मिथ ने बेटवे इनसाइडर के लिए अपने कॉलम में लिखा कि राजकोट टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम अपने प्लान पर अड़ी रहेगी. ग्रीम स्मिथ ने लिखा,"हमेशा बहुत सारी प्रतिभाएं रही हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने डर को दूर कर दिया है, लोगों को काफी सुरक्षा प्रदान की है और गेम को वास्तव में सकारात्मक तरीके से देखते हैं. इंग्लैंड निश्चित रूप से उस तरीके पर कायम है जिस तरह से वे भारत में खेलना चाहते हैं, विपक्ष पर दबाव बनाओ और उन्हें सोचने पर मजबूर करो."

Advertisement

स्मिथ ने आगे बताया, "यह एक बहुत लंबा दौरा है और भारत के खिलाफ आपको कड़ी मेहनत करनी होगी, मैदान में लंबे दिनों तक गर्मी के साथ मिलकर आपको सीरीज के अंत में थकावट हो सकती है. मानसिक रूप से तरोताजा, सकारात्मक और अपने गेमप्लान के साथ रहना महत्वपूर्ण है. इंग्लैंड ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और उसे यथासंभव लंबे समय तक डटे रहने की जरूरत है, क्योंकि अगर भारत आगे निकल गया तो उसका पीछा करना बहुत मुश्किल हो जाएगा."

Advertisement

बता दें, राजकोट में सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारत ने पहली पारी में रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के शतकों के दम पर 445 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में बेन डकेट के तूफानी शतक के दम पर 319 रन बनाए. भारत ने इसके जवाब में दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 430 रनों पर पारी घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रनों का लक्ष्य दिया था. इंग्लैंड की बल्लेबाजी दूसरी पारी में लड़खड़ा गई और टीम दूसरी पारी में 122 रनों पर ऑल-आउट हुई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "मुझे नहीं पता कि..." ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान ने 'रूट' को लेकर कह दी बड़ी बात

Advertisement

यह भी पढ़ें: "अच्छी शुरुआत की है लेकिन...", सौरव गांगुली ने सरफराज खान को लेकर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Attack: बीजापुर में नक्सली हमला, 2026 तक खत्म होगाी नक्सली समस्या?
Topics mentioned in this article