WTC Final: डॉगी 'विंस्टन' को टेनिस प्रैक्टिस कराते दिखे कोच रवि शास्त्री- Video

बीसीसीआई (BCCI) ने खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वहीं, अब रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने एक वीडियो (Viral Video) शेयर किया है

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
WTC Final: डॉगी 'विंस्टन' को टेनिस प्रैक्टिस कराते दिखे कोच रवि शास्त्री- Video

भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (World Test Championship) 18 जून को खेलेगी. उससे पहले टीम के खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस की है. बीसीसीआई (BCCI) ने खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वहीं, अब रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने एक वीडियो (Viral Video) शेयर किया है जिसपर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में शास्त्री एक डॉगी को टेनिस प्रैक्टिस कराते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि जिस डॉ़गी के साथ शास्त्री टेनिस खेल रहे हैं वह डॉगी साउथैम्पटन के पिच क्यूरेटर सिमोन ली का है. दरअसल इस डॉगी का नाम 'विंस्टन' है. शास्त्री के द्वारा शेयर किए गए वीडियो को लोग पसंद भी कर रहे हैं. भारतीय टीम के खिलाड़ी 18 जून से साउथेम्प्टन में खेले जाने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए कमर कस रही है.

राहुल द्रविड़ होंगे श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के कोच, BCCI सचिव जय शाह ने की पुष्टी

टेस्ट चैंपियनशिप से पहले न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 1-0 से हरा दिया है. भारतीय टीम के लिए यह ऐतिहासिक फाइनल काफी अहम होने वाला है. न्यूजीलैंड ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले विलियमसन कप्तान के तौर पर ऐतिहासिक फाइनल मैच में वापसी करेंगे.

Advertisement

शाहिद अफरीदी ने चुनी ऑल टाइम बेस्‍ट XI, स्‍टार दिग्गजों की भरमार, लेकिन भारत से केवल एक खिलाड़ी

Advertisement

बता दें कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है जब भारतीय टीम टेस्ट मैच किसी न्यूट्रल ग्राउंड पर खेलेगी. टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम को अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कीवी टीम इस समय टेस्ट की नंबर वन टीम है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Prayagraj Students Protest: RO/ARO परीक्षा को भी एक दिन एक शिफ्ट में कराने की मांग पर अड़े छात्र